न्यूज़ डेस्क
चार घंटे के जो चुनावी रुझान हैं उससे साफ़ हो रहा है कि इस बार के चुनाव में मोदी मैजिक का खेल नहीं चला है। कई राज्यों में बीजेपी काफी कमजोर प्रदर्शन करती दिख रही है जबकि जहाँ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पहुँच भी नहीं थी वहां इंडिया को भारी जीत मिलती दिख रही है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक तराख को जितने भी फर्जी एग्जिट पोल आये थे सब के सब बेकार साबित हो गए हैं। अब तो एग्जिट पोल पर ही सबसे बड़ा सवाल उठने लगा है। जाहिर है यह सब मतगणना को प्रभावित करने के लिए किया गया था। अब तक के आंकड़ों से यह तो अभी यह माना जा सकता है कि देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, लेकिन पीएम मोदी का 400 पार का आंकड़ा पूरी तरह हवा हो गया है।
आलम यह रहा कि रुझानों में भी पूरी एनडीए मिलकर यह आंकड़ा नहीं छू पाई और बीजेपी अकेले दम पर तो शायद ही बहुमत का आंकड़ा पार कर पाएगी। इसका मतलब यह है कि एग्जिट पोल्स से लेकर तमाम एक्सपर्ट्स के दावे और आंकड़े पूरी तरह फेल हो गए हैं।
चुनाव आयोग की ओर से सुबह साढ़े 11 बजे तक जारी रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 238 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सूरत लोकसभा सीट वह पहले ही जीत चुकी है. इसका मतलब यह है कि बीजेपी किसी भी हाल में अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में नहीं है।
वहीं, एनडीए की बात करें तो वह करीब 255 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। उधर, 2019 के लोकसभा चुनावों में सिर्फ 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी ने तगड़ी वापसी की है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने अकेले दम पर 97 सीटों पर बढ़त बना रही है, जबकि इंडिया गठबंधन की कुल बढ़त करीब 266 सीटों पर है। ऐसे में यह साफ हो चुका है कि तमाम एग्जिट पोल और एक्सपर्ट के दावे गलत साबित हो रहे हैं।
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार देशभर की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353-383 सीटें मिलने की बात कही गई थी। वहीं इंडिया गठबंधन की झोली में 152-182 सीटें और अन्य के पास 04-12 सीटें जाने का दावा किया गया था।
जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 362-392 सीटें तो वहीं इंडिया गठबंधन को 141-161 सीटें मिलने का दावा किया गया था। इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 10-20 सीट जाती हुई बताई गई थीं।
रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 353-368 सीटें मिलने का दावा किया गया था। इस एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें तो वहीं अन्य को 43-48 सीटें दी थीं
रिपब्लिक टीवी पी मार्क के अनुसार, एनडीए को देशभर में 359 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई थी। वहीं इंडिया गठबंधन को 154 तो अन्य को 30 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया था।
इंडिया न्यूज डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल की मानें तो उन्होंने एनडीए की झोली में 371 लोकसभा सीटें जाने की बात कही थी। वहीं, इंडिया गठबंधन को 125 सीटें तो अन्य को 47 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया था।
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में एनडीए को 342-378 सीटें मिलने का दावा किया गया था। वहीं, इंडिया गठबंधन को 153-169 सीटें और अन्य को 21-23 सीटें मिलने का दावा था।
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 361-401 सीटों पर कब्जा कर सकती थी। वहीं इंडिया गठबंधन को 131-166 सीटें और अन्य को 8-20 सीटें मिलती दिखाई गई थीं
बता दें कि इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रही थी. ऐसे में न्यूज 24 टुडेज चाणक्य ही एकमात्र ऐसा एग्जिट पोल था, जिसने एनडीए को 400 सीटें दी थीं . चाणक्य के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें दी गई थीं