Homeदेशवह घटना जिसके बाद शुरू हुई रेखा अमिताभ के अफेयर के चर्चे,रो...

वह घटना जिसके बाद शुरू हुई रेखा अमिताभ के अफेयर के चर्चे,रो पड़ी थी जया बच्चन

Published on

एक समय अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की चर्चा सरे आम हुआ करती थी। बॉलीवुड ही नहीं, आम जगहों पर भी लोग चटकारे लेकर इसकी चर्चाएं किया करते थे। खुद रेखा भी कई बार इसके बारे में हिंट कर चुकी थी। और सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह की जया भादुड़ी की अमिताभ बच्चन से शादी से पहले रेखा जया भादुड़ी की अच्छी दोस्त हुआ करती थी।रेखा जया भादुड़ी को दीदी- दीदी कह कर बुलाती थी ।उस वक्त अमिताभ बच्चन जया के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे। जया ने रेखा से उन्हें मिलवाया भी था,लेकिन बाद में तीनों का रिश्ता इतना कॉम्प्लिकेटेड हो गया कि आज तक इस पर गॉसिप जारी है।रेखा और अमिताभ ने साथ में कई हिट फिल्में दी।दोनों की नजदीकियां बढ़ी भी तो किसी को इसकी भनक तक नहीं थी,क्योंकि दोनों अक्सर बाहर किसी दोस्त के बंगले पर मिलते और बातें करते।लेकिन एक दिन एक फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद रेखा,जया और अमिताभ की जिंदगी पहले जैसी नहीं रही।

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी के बाद एक खुशहाल जिंदगी जी रहे थे ,लेकिन कुछ सालों बाद उनकी जिंदगी में रेखा एक तीसरी औरत के रूप में आ गई और सब कुछ बदलने लगा। कहा जाता है की रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर 1976 में दो अनजाने फिल्म के सेट पर शुरू हुआ था।उन दोनों की नजदीकी बढ़ी तो दोनों रेखा की एक सहेली के बंगले पर मिलने लगे। तब किसी को भनक नहीं थी कि रेखा और अमिताभ के बच्चन के बीच कुछ चल भी रहा है।
लेकिन 1978 में फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के दौरान किसी साथी कलाकार ने रेखा के साथ बदतमीजी कर दी। इस पर अमिताभ बच्चन आपा खो बैठे ,जिससे सेट पर हुई कहानी की चर्चा बाहर तक पहुंच गई।इसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे गॉसिप के रूप में मैगजींस के कॉलम में लिखे जाने लगे।अब हर किसी को उनके अफेयर की भनक लग चुकी थी।

एक दिन अखबारों में यहां तक छप गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने छिपकर शादी कर ली है।इन खबरों का असर अमिताभ बच्चन की शादीशुदा जिंदगी में भी पड़ रहा था।जया बच्चन इन सब बातों से अंदर ही अंदर घुल रही थी। बताया जाता है कि ऋषि कपूरऔर नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहन कर पहुंची थी। वह देर से आई और सीधे अमिताभ बच्चन के पास चली गई। इस शादी में जया बच्चन भी मौजूद थी। वहां मौजूद कई लोगों ने यह दावा किया यह सब देखकर जया बच्चन अपने आंसू को नहीं रोक पाई थी।

फिल्म निर्माता यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की रियल लाइफ स्टोरी पर फिल्म सिलसिला बनाई थी। बीबीसी को दिए हुए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जया अमिताभ की पत्नी थी और रेखा गर्लफ्रेंड ।तब फिल्म के सेट पर कुछ भी हो सकता था।

Latest articles

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...

किसी के साथ भेदभाव  नहीं. UGC पर मचे बवाल पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान,

देशभर में UGC के नए नियम को लेकर भारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री...

आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च, फोन से वेरिफाई कर पाएंगे किसी की भी पहचान

UIDAI ने आखिरकार आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फुल...

रात में छाती के दर्द से डरना चाहिए?

सोते हुए अगर आपको छाती में दर्द, चुभन या भारीपन होता है तो यह...

More like this

ट्रंप को लगेगा 11 हजार वोल्ट का करंट! भारत-EU डील को क्यों कहा जा रहा मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील्स

भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...

किसी के साथ भेदभाव  नहीं. UGC पर मचे बवाल पर धर्मेंद्र प्रधान का बयान,

देशभर में UGC के नए नियम को लेकर भारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री...

आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च, फोन से वेरिफाई कर पाएंगे किसी की भी पहचान

UIDAI ने आखिरकार आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फुल...