Homeदेशझुंझनू कॉपर खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से घटी दुर्घटना,घायलों को...

झुंझनू कॉपर खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से घटी दुर्घटना,घायलों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

Published on

दुर्घटनाएं अक्सर किसी न किसी प्रकार की असावधानी से घटती है।राजस्थान के झुंझनू की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी का शायद समय पर मेंटेनेंस नहीं हुआ जिस कारण यह टूट गई और खदान में बड़ा हादसा हो गया।इस हादसा में 14 अधिकारी खदान में फंस गए।बाद में वहां चले रेस्क्यू अभियान में इन सभी को खदान से बाहर निकल लिया गया।इस दुर्घटना में खदान में फंसे लोगोंको सामान्य से लेकर गंभीर चोटें आई ,लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

कई लोगों को लगी गंभीर चोट

झुंझुनू की कोलिहान खदान की लिफ्ट गिरने से हुए हादसे के बाद सभी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हालांकि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। झुंझुनू सरकारी अस्पताल शीशराम के नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि किसी के हाथ तो किसी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बाकी सुरक्षित हैं।झुंझुनू सरकारी अस्पताल के डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि खदान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर थी और उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुआ था हादसा

गौरतलब है कि राजस्थान के नीमकाथाना में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में बीते मंगलवार रात को कर्मियों की आवाजाही के लिये इस्तेमाल की जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूट गई थी, जिसके बाद सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये थे।खदान में फंसे कर्मियों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया था।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि घटना उस समय हुई जब सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी कोलिहान खदान से ऊपर आने वाले थे। उसी दौरान कर्मियों को खदान से ऊपर लाने के लिये उपयोग में आने वाली लिफ्ट की छत टूटने के कारण लगभग 14 लोग कई सौ मीटर की गहराई में फंस गए।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर घटना को लेकर दुख जताया।उन्होंने लिखा की झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की जानकारी मिली। संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। इस बीच खदान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित खदान से निकाल लिया गया है।

विधायक ने की अधिकारियों से बात

खेतड़ी की इस घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की।उन्हें वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना उस वक्त हुई, जब लिफ्ट की रस्सी टूटने से वह नीचे गिर गया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान शुरू हो गया है।इस बीच करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद फंसे अधिकारियों को खदान से बाहर निकाला गया है।उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था, लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया. मैंने सभी को फोन किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...