नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित विधायकों को गुरुवार को विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया, जिसके बाद आप विधायकों ने परिसर के बाहर करीब 7 घंटे तक धरना दिया।आतिशी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं।
मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण आप के 22 में से 21 विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय से बीआर आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर कथित रूप से हटाए जाने का विरोध कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आंबेडकर की तस्वीरों वाली तख्तियां पकड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।आप नेताओं ने हाथ में डफली लेकर बीजेपी सुन ले, जय भीम, जय भीम, “बीजेपी की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि जय भीम के नारे लगाने को लेकर तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज आप विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया गया।ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ है।