विकास कुमार
महाराष्ट्र की राजनीति के क्षत्रप माने जाने वाले शरद पवार की प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की चर्चा हो रही है। वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की है। राज्य में चुनाव से पहले प्रकाश आंबेडकर और शरद पवार की मुलाकात से नए राजनीतिक समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने प्रकाश अंबेडकर और शरद पवार की मुलाकात का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह महाविकास अघाड़ी के लिए आगे सकारात्मक कदम उठाने का शुभ संकेत है।
वहीं एनसीपी प्रमुख के साथ बैठक के बाद आंबेडकर ने साफ किया कि उनका इंडिया गठबंधन में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल हो सकती है, तो उन्होंने न में जवाब दिया।