Homeदेशलोकतंत्र का अद्भुत नजारा :एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन ,दूसरी...

लोकतंत्र का अद्भुत नजारा :एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन ,दूसरी तरफ पहलवानों की हिरासत

Published on

अखिलेश अखिल
28 मई, भारत के इतिहास की यादगार तारीख हो गई । आज पीएम मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया। सांसद में धर्म की इंट्री हुई। हिंदुत्व की स्थापना। जिस संविधान के आधार पर लोकतंत्र को चलाने को बात हुई आज उसी सेकुलर देश की संसद में सेंगोल के बहाने धर्म और हिंदुत्व को स्थापित किया गया । जानकर कह रहे है कि इस खेल के जरिए मोदी ने दक्षिण को साधने की कोशिश को है। खासकर तमिलनाडु और कर्नाटक को राजनीति को। पैसा देश का खर्च हुआ। जनता के पैसे से सांसद का निर्माण हुआ और राजनीति बीजेपी को चलेगी ।

पहली बार आजाद भारत में संसद के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को नही बुलाया गया । यह भी ऐतिहासिक है । भक्त जन कह रहे है कि अभी ही देश को असली आज़ादी मिली । देश को जनता तक अब मैसेज को पहुंचाने का खेल होगा।

लेकिन असली खबर तो दूसरी है । आज के हो दिन जब लोकतंत्र को अक्षुण बनाए रखने की बात संसद में को जा रही थी जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को खदेड़ दिया गया। गिरफ्तार कर लिया गया ।दिल्ली पुलिस ने पहले पहलवानों को हिरासत में लिया, फिर जंतर-मंतर से उखाड़े टेंट । बता दें कि एक महीने से धरना दे रहे थे पहलवान । महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को भी उखाड़ दिए हैं। जंतर-जंतर मंतर फिलहाल कोई भी नहीं। यहां धरना दे रहे सभी पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। बस में बैठाकर सभी को पुलिस अपने साथ ले गई है।

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने आज जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च के साथ महापंचायत का ऐलान किया था। महापंचायत होने से पहले पुलिस ने पहलानों को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद भी हैं। धरने पर बैठे पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण पर पहलवानों ने सैकड़ों लड़कियों के शोषण का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आलम यह था कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव से पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईर भी दर्ज नहीं कर रही थी।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...