Homeदेशलोकतंत्र का अद्भुत नजारा :एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन ,दूसरी...

लोकतंत्र का अद्भुत नजारा :एक तरफ नए संसद भवन का उद्घाटन ,दूसरी तरफ पहलवानों की हिरासत

Published on

अखिलेश अखिल
28 मई, भारत के इतिहास की यादगार तारीख हो गई । आज पीएम मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया। सांसद में धर्म की इंट्री हुई। हिंदुत्व की स्थापना। जिस संविधान के आधार पर लोकतंत्र को चलाने को बात हुई आज उसी सेकुलर देश की संसद में सेंगोल के बहाने धर्म और हिंदुत्व को स्थापित किया गया । जानकर कह रहे है कि इस खेल के जरिए मोदी ने दक्षिण को साधने की कोशिश को है। खासकर तमिलनाडु और कर्नाटक को राजनीति को। पैसा देश का खर्च हुआ। जनता के पैसे से सांसद का निर्माण हुआ और राजनीति बीजेपी को चलेगी ।

पहली बार आजाद भारत में संसद के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को नही बुलाया गया । यह भी ऐतिहासिक है । भक्त जन कह रहे है कि अभी ही देश को असली आज़ादी मिली । देश को जनता तक अब मैसेज को पहुंचाने का खेल होगा।

लेकिन असली खबर तो दूसरी है । आज के हो दिन जब लोकतंत्र को अक्षुण बनाए रखने की बात संसद में को जा रही थी जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को खदेड़ दिया गया। गिरफ्तार कर लिया गया ।दिल्ली पुलिस ने पहले पहलवानों को हिरासत में लिया, फिर जंतर-मंतर से उखाड़े टेंट । बता दें कि एक महीने से धरना दे रहे थे पहलवान । महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

दिल्ली के जंतर-मंतर से नई संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को भी उखाड़ दिए हैं। जंतर-जंतर मंतर फिलहाल कोई भी नहीं। यहां धरना दे रहे सभी पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। बस में बैठाकर सभी को पुलिस अपने साथ ले गई है।

महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महीने से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। पहलवानों ने आज जंतर-मंतर से नई संसद की ओर मार्च के साथ महापंचायत का ऐलान किया था। महापंचायत होने से पहले पुलिस ने पहलानों को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान 23 अप्रैल से धरना दे रहे थे। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जो उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सांसद भी हैं। धरने पर बैठे पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े पहलवान बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण पर पहलवानों ने सैकड़ों लड़कियों के शोषण का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आलम यह था कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव से पहले इस मामले में दिल्ली पुलिस एफआईर भी दर्ज नहीं कर रही थी।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...