Homeदेशमालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, NIA कोर्ट...

मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपी बरी, NIA कोर्ट का बड़ा फैसला

Published on

मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकर समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है।

एनआईए अदालत के जज ने फैसले को पढ़ते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने यह तो साबित कर दिया कि मालेगांव में विस्फोट हुआ था, लेकिन यह साबित नहीं कर पाया कि उस मोटरसाइकिल में बम रखा गया था। अदालत इस नतीजे पर पहुंची है कि घायलों की उम्र 101 नहीं, बल्कि 95 साल थी और कुछ मेडिकल सर्टिफिकेट में हेराफेरी की गई थी।

कोर्ट ने फैसले में कहा कि श्रीकांत प्रसाद पुरोहित के आवास में विस्फोटकों के भंडारण या संयोजन का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। पंचनामा करते समय जांच अधिकारी ने घटनास्थल की कोई रूपरेखा नहीं बनाई। घटनास्थल से कोई फिंगरप्रिंट, डंप डेटा या अन्य कोई जानकारी इकट्ठा नहीं की गई।

अदालत ने कहा कि इस मामले में यूएपीए लागू नहीं किया जाएगा, क्योंकि नियमों के अनुसार अनुमति नहीं ली गई थी। इस मामले में यूएपीए के दोनों अनुमति आदेश दोषपूर्ण हैं।

29 सितंबर 2008 को लोग रमजान का महीना व नवरात्रि के त्योहार में बिजी थे। रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर मालेगांव के भीखू चौक पर बम ब्लास्ट हुआ। चारों तरफ धुआं और लोगों की चीखों की आवाज सुनाई देनी लगी। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। 100 अधिक लोग घायल हो गए थे। नासिक जिले का मालेगांव मुस्लिम बहुत है।

अदालत ने 17 साल लंबी चली सुनावाई के बाद 19 अप्रैल को सभी सात आरोपियों के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया था। 8 मई फैसला सुनाने की तिथि तय की गई थी।सभी आरोपियों को इस दिन पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन फिर कोर्ट ने 31 जुलाई फैसला सुनाने की तिथि तय कर दी थी।

इस केस की जांच महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख और शहीद आईपीएस अधिकारी हेमंत करकरे को सौंपी गई थी। उन्होंने कुल 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने पांच आरोपियों को बरी कर दिया था।

आज (गुरुवार) को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित (सेवानिवृत्त), मेजर रमेश उपाध्याय (सेवानिवृत्त), समीर कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडे और सुधाकर चतुर्वेदी पर फैसला आया है।।

Latest articles

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें,

डायग्नोसिस और सर्जरी में आप पूरी तरह से क्लिनिकल बनिये, लेकिन व्यवहार में क्लिनिकल...

ट्रंप के टैरिफ बम पर संसद में सरकार ने कहा- जरूरी कदम उठाएंगे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए...

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो कौन बनेगा विजेता, किसके हक में जाएगी सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।...

लोग शिफ्ट,जापान, हवाई और अलास्का के बाद कैलिफोर्निया तक पहुंचीं सुनामी की लहरें

रूस के कामचटका में भूकंप आने के बाद सुनामी भी आ गई है।रिक्टर स्केल...

More like this

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें,

डायग्नोसिस और सर्जरी में आप पूरी तरह से क्लिनिकल बनिये, लेकिन व्यवहार में क्लिनिकल...

ट्रंप के टैरिफ बम पर संसद में सरकार ने कहा- जरूरी कदम उठाएंगे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका की ओर से लगाए गए...

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, तो कौन बनेगा विजेता, किसके हक में जाएगी सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।...