विकास कुमार
बिहार के सिवान जिले के एक प्रोफेसर खुर्शीद आलम के फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट से हड़कंप मच गया है। अपने फेसबुक पोस्ट में प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने मुस्लिमों के लिए अलग देश की मांग कर डाली है। आलम ने लिखा है कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग देश चाहते हैं। वहीं, एक दूसरे पोस्ट में आलम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश जिंदाबाद लिखा है। खुर्शीद आलम सिवान के गोरियाकोठी के नारायण कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर हैं। खुर्शीद ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिला कर इंडियन मुस्लिमो के लिए एक अलग देश बनाने की बात तक लिखी डाली है।
वहीं खुर्शीद आलम की इस हरकत से नारायण कॉलेज के छात्रों का गुस्सा भड़क उठा है। गुस्साए छात्रों ने खुर्शीद आलम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह ने बताया कि खुर्शीद आलम इलाके का माहौल बिगाड़ रहे हैं। देवेशकांत सिंह ने खुर्शीद आलम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है।
बिहार सरकार और जेपी यूनिवर्सिटी को खुर्शीद आलम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं अगर खुर्शीद आलम को पाकिस्तान से अगर इतना ही प्रेम है तो उसे वहीं चले जाना चाहिए।