विकास कुमार
कभी कभी ऐसी खबर देखने या पढ़ने को मिलती है जिस पर एक बार में भरोसा नहीं होता। इस बार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ऐसी ही अजब गजब खबर सामने आई है। मिर्जापुर जिला अस्पताल से एक ऐसा मामला सामने आया है,जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक युवक को काले कोबरा सांप ने काट लिया। इसके बाद युवक ने सांप के दांत तोड़ दिए और फिर बोरी में भरकर उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया।
जैसे तैसे सांप को बोरी में भरकर युवक अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के बेड पर युवक ने बोरी खोल कर फनफनाते सांप को निकाल दिया। काले कोबरा सांप को देखकर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी हैरान रह गए। वहीं युवक ने जल्द से जल्द एंटी वेनम लगाने की गुहार लगाई,क्योंकि अगर जल्द सुई नहीं लगती तो युवक की मौत हो सकती थी। अस्पताल के बेड पर बोरी से सांप निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूरज को बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक है,उसे जहां भी सांप निकलने की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर सांप पकड़ता है। उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह सांप पकड़ने का वीडियो अपलोड करता है। सोमवार की शाम को पतुलखी गांव के एक मकान में सांप निकला था। सूचना पर वह सांप पकड़ने गया तो सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद उसने सांप के दांत तोड़ दिये और उसे झोले में भरकर सीधे मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंच गया। हालांकि आप कभी ऐसा स्टंट करने की कोशिश ना करें,क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।