Homeदेशदिल्ली चलो मार्च टला,किसानों ने बनाया चार दिनों का नया प्लान,29 ...

दिल्ली चलो मार्च टला,किसानों ने बनाया चार दिनों का नया प्लान,29 को रणनीति की घोषणा

Published on

किसान नेताओं ने अब 29 फरवरी तक के लिए दिल्ली चलो मार्च को टालने का ऐलान किया। साथ ही यह भी घोषणा की है कि वे शनिवार को कैंडल मार्च निकालेंगे और 26 फरवरी को केंद्र सरकार का पुतला जलाएंगे ।पंजाब हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने आंदोलन के अगले कदम पर चर्चा के लिए शुक्रवार शाम को एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) द्वारा यह निर्णय लिया गया।

पहले दो दिनों के लिए रोका था दिल्ली मार्च अभियान

खनोरी झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को दिल्ली चलो मार्च दो दिनों के लिए रोक दिया था।अब इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों ने 29 फरवरी तक दिल्ली चलो मार्च को रोकने का फैसला किया है ।उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति की घोषणा 29 फरवरी को की जाएगी।

एसकेएम गैर (राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों पर शनिवार को किसान कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और पूरे देश में शोक सभाएं आयोजित की जाएगी।

किसानों का प्रोग्राम

24 फरवरी – शाम को 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह और तीन अन्य किसानों की मौत पर श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
25 फरवरी – शंभू और खनोरी बॉर्डर पर किसानों को विश्व व्यापार संगठन की नीतियों से अवगत कराया जाएगा।

26 फरवरी- देश भर के गांव में डब्ल्यूटीओ के पुतले जलाए जाएंगे, और दोपहर 3:00 बजे के बाद दोनों सीमाओं पर पुतले जलाए जाएंगे।
27 फरवरी – एसकेएम गैर राजनीतिक की राष्ट्रीय समिति और किसान मजदूर संघर्ष समिति की दोनों सीमाओं पर बैठक होगी और अगले दिन उनकी संयुक्त बैठक होगी।

किसानों ने मनाया काला दिवस

संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया और राज्य की सीमा पर 2 जगह डेरा डाले प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बीजेपी के नेताओं के पुतले फूंके।हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच हिंसा में मारे गए किसान शुभकरण सिंह के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए एसकेएम ने काला दिवस मनाने का आह्वान किया था ।भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) ने शुक्रवार को कहा कि उसने शुभकरन सिंह की मौत के विरोध में पंजाब के 17 जिलों में 47 स्थान पर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने आंसू गैस की गोले छोड़े

पंजाब और हरियाणा के खनोरी सीमा बिंदु की ओर जा रहे किसानों को तीतर- बीतर करने के लिए शुक्रवार को आंसू गैस के गोले छोड़े।जब किसान हिसार- नारनौल रोड स्थित खेड़ी चोपता गांव से खनोरी बॉर्डर की ओर जा रहे थे,तभी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

किसान प्रदर्शन मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार को किसानों की उचित मांगों पर विचार करने का आदेश देने की मांग की गई है। याचिका में केंद्र और राज्य सरकारों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के अधिकारों का हनन करने के भी आरोप लगाए गए हैं। याचिका में दावा किया गया है कि किसान संगठनों द्वारा अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन समिति की सिफारिश को लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद केंद्र और कुछ राज्यों ने चेतावनी जारी की है और दिल्ली की सीमाओं पर किलेबंदी कर दी है।गौरतलब है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कृषि माफी सहित अन्य 13 मांगों को लेकर अपने-अपने ट्रैक्टर, ट्रॉलियों और ट्रकों के साथ पंजाब हरियाणा की खनोरी और शंभू सीमा पर डटे हुए हैं।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...