Homeदेशमहागठबंधन छोड़ एनडीए खेमे से मुख्यमंत्री बने नीतीश , आरजेडी छोड़ कांग्रेस...

महागठबंधन छोड़ एनडीए खेमे से मुख्यमंत्री बने नीतीश , आरजेडी छोड़ कांग्रेस पर हैं हमलावर

Published on

बिहार में हाल में तेजी से घटे राजनीतिक घटनाक्रम में नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए का हाथ थामा और फिर बिहार के 9 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। इस बार एक दिलचस्प बात यह देखने में आ रही है की पिछले बार की तरह महागठबंधन को छोड़कर एनडीए खेमे में जाने को लेकर नीतीश कुमार इस बार आरजेडी पर ज्यादा हमलावर नहीं है और वह इसके लिए कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं। आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को लेकर वे सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि वहां रहकर उनके लिए काम करना सहज नहीं था, जबकि जबकि में कांग्रेस को बार-बार इस बात के लिए दोषी बता रहे हैं की कांग्रेस की लापरवाही वाली नीति की वजह से उन्हें एनडीए खेमे में जाना पड़ा।

आरजेडी पर ज्यादा मुखर क्यों नहीं हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में जाने के पीछे की एक बड़ी वजह या मानी जा रही थी कि उन पर लालू प्रसाद और राजद के अन्य नेताओं के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी को तेजस्वी यादव को सौंपने के लिए जबरदस्त दबाव पड़ रहा था। ऐसे में उन्होंने अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित रहने के लिए एक बार फिर से एनडीए से हाथ मिला लिया और बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। अब उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी कम से कम 2025 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव तक सुरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद वे इस बार आरजेडी पर पिछली बार की तरह गंभीर आरोप नहीं लगा रहे हैं। दरअसल इसके पीछे का एक बड़ा कारण यह है कि इससे आगामी चुनाव में नीतीश कुमार और एनडीए दोनों को खतरा हो सकता है, क्योंकि आरजेडी की विफलता को दिखाने के लिए जंगलराज , भ्रष्टाचार जैसे जो उदहारण देंगे वह उनके ही प्रतिकूल चले जाएंगे क्योंकि गृह मंत्रालय समेत कई मुख्य विभाग तत्कालीन सरकार में खुद इनके ही पास था।

कांग्रेस पर हमलावर हैं नीतीश

इस बार एनडीए खेमा से मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार मुख्य रूप से कांग्रेस पर ज्यादा हमलावर बने हुए हैं।इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि एक तो ऐसा करने से इनके ऊपर उस इंडिया गठबंधन को बीच मझधार में छोड़ने जैसा बड़ा आरोप नहीं लगेगा, जिसका गठन इन्होंने ही पटना में किया था। कांग्रेस पर लापरवाही करने का आरोप लगाकर ये अपने ऊपर लगने वाले संभावित आरोप को कांग्रेस पर शिफ्ट कर देंगे। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की विफलता के लिए को कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराकर आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का हाथ भी मजबूत कर सकेंगे।

राहुल की बातों से भड़क गए थे नीतीश कुमार

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने महागठबंधन और इंडिया एलायंस से नाता तोड़ने का मन 13 जनवरी को ही बना लिया था, जब इंडिया एलायंस को लेकर की गई वर्चुअल मीटिंग में ये राहुल गांधी की कही बातों से भड़क गए थे। माना जाता है कि इस बैठक में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि विपक्षी ब्लॉक के संयोजक के रूप में नियुक्ति की घोषणा के लिए नीतीश कुमार को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। दरअसल राहुल गांधी चाहते थे संयोजित पद पर नीतीश कुमार के नाम की घोषणा से पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मंजूरी ले ली जाए जो उस वर्चुअल मीटिंग में मौजूद नहीं थीं।सूत्रों का कहना है इसके बाद नीतीश कुमार राहुल गांधी की कही इस बात से काफी नाराज हो गए थे। राहुल गांधी की यह टिप्पणी नीतीश कुमार को काफी अपमानजनक लगी थी और तभी उन्होंने इंडिया एलायंस से नाता तोड़ने का मन बना लिया था। हालांकि इसी मीटिंग में कुछ देर बाद ही सदस्यों ने संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार का नाम लिया था लेकिन राहुल गांधी की बातों से आहत नीतीश कुमार ने यह पद अस्वीकार कर दिया था।यहां तक कि वे इस मीटिंग की समाप्ति से 10 मिनट पहले ही इस कार्यक्रम से क्विट कर गए थे।

Latest articles

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

More like this

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...