Homeदेशउदयनिधि  स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान से मचा बावल, कांग्रेस...

उदयनिधि  स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान से मचा बावल, कांग्रेस ने किया किनारा

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बेटा और राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर जो बयान दिया है, उससे सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। कांग्रेस ने स्टालिन के बयान से खुद को अलग कर लिया है,तो बीजेपी ने बयान की जमकर निंदा की है और एमके स्टालिन सहित पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।

सनातन को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने दिया था बयान

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयानिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को सामाजिक न्याय के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधी स्टालिन ने इसकी तुलना कोरोना वायरस,मलेरिया और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि इन्हें नष्ट कर देना चाहिए ।तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवम कलाकार संघ की शनिवार को आयोजित बैठक को तमिल में संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म का उल्लेख सनातनम के तौर पर किया।उन्होंने कहा था कि सनातनम क्या है ? यह संस्कृत भाषा से आया शब्द है। सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ होने के अलावा कुछ नहीं है ।

उधयनिधि ने सनातन का बताया अभिप्राय

उदय निधि यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा की सनातन का क्या अभिप्राय है? यह सारस्वत है ,इसे बदला नहीं जा सकता है,कोई सवाल नहीं कर सकता है और यही इसका मतलब है। उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बनता है।मंत्री ने कहा कि सब कुछ बदल जाना चाहिए और कुछ भी चीज स्थाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वामपंथी आंदोलन और द्रमुक की स्थापना सभी पर सवाल करने के लिए की गई है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्टालिन पर अटैक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहते हैं।इनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह सनातन धर्म को भी खत्म कर देना चाहिए। उन्हें ऐसे बयान देने में कोई झिझक नहीं है। क्या उदय निधि का बयान इंडिया गठबंधन की राजनीति के रणनीति का हिस्सा है?

अमित शाह ने भी किया स्टालिन पर हमला

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया है। बीजेपी की दूसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत के अवसर पर डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोगों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म की बात की है।उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है।

कांग्रेस ने स्टालिन के बयान से किया किनारा

उदय निधि स्टालिन के सनातन पर दिए गए बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पार्टी का स्टैंड एकदम स्पष्ट है। उन्होंने कहा हम किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...