Homeदेशपटना के एक होटल में लगी भीषण आग, झुलसने से 6 लोगों...

पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, झुलसने से 6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Published on

गुरुवार को पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गयी,जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम सक्रिय हुई और आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर भेज दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद होटल में लगी आग पर काबू पाया और होटल के अंदर आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला।लेकिन इससे पहले ही होटल में लगी आग में झुलसने से इस 2 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से आग से झुलस गए थे।

कोतवाली थाना क्षेत्र की है आग लगाने की यह घटना

पटना के जिस पाल होटल में गुरुवार को यह भीषण आग लगी वह पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची,लेकिन आग की लपटें जिस तरह आसमान में उठी उससे आसपास के भी बिल्डिंग भी इसकी जद में आ गए।ऐसे में घंटों मशक्कत के बाद हाेटल में लगी आग पर दमकल की टीम ने काबू पाया।मौके पर रेस्क्यू के लिए भारी संख्या में दमकल की गाड़ी वहां भेजी गयी थी।बताया गया कि जिस वक्त होटल में आग लगी, उस वक्त कई लोग होटल के अंदर मौजूद थे। आनन-फानन में क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

6 लोगों की आग में झुलसने से मौत

पटना के हाेटल पाल में लगी आग में झुलसकर 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी थी, जबकि 4 लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। 12 जख्मी को आइसीयू में भर्ती कराया गया है। सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने मृतकों की पुष्टि कर दी है। मृतकों में एक महिला भी है। मृतकों में एक की पहचान कैमूर जिले के रहने वाले दिनेश सिंह के रूप में हुई है जो होटल पाल के ही कर्मचारी थे।जख्मी में एक महिला कोलकाता की है।

अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है।प्रशासन व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।एनडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था।होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।इस हादसे में जख्मी कोलकाता की एक महिला ने बताया कि उन्हें आग लगने की वजह नहीं मालूम।अचानक कमरे में धुआं भर गया और थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बता आग की लपटें इतनी तेजी से फैली की पूरे होटल को तुरत अपनी जद में ले लिया। वहीं आसपास की कुछ दूसरी बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आयी है।

तेज हुई आग लगने की घटनाएं

गौरतलब है की कि इन दिनों अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं।लोग इन दिनों प्रचंड गर्मी और धूप का सामना कर रहे हैं। गर्मी की वजह से छोटी सी चिंगारी भी भड़क कर अगलगी की बड़ी घटना बन जा रही है। इन दिनों आग लगने की घटनाएं भी अब लगभग रोजाना सामने आ रही हैं।घर-मकान और खेतों में आग लग रहे हैं l वहीं लोगों को इसे लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...