आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के तीनों राज्यसभा सीटों पर विजय प्राप्त कर लिया है। कथित शराब घोटाले में जेल में बंद संजय सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा के सांसद बने हैं, तो दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहली बार राज्य सभा की सदस्य बनी है। आम आदमी पार्टी ने एनडी तिवारी को भी दूसरी बार राज्यसभा में भेजा है।
19 जनवरी को प्रस्तावित था दिल्ली राज्य सभा का चुनाव
दिल्ली में वैसे तो राज्यसभा का चुनाव 19 जनवरी को प्रस्तावित था, लेकिन इसका नतीजा पहले ही घोषित हो गया। दरअसल दिल्ली की तीनों राज सभा सीट के लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी के ही एक-एक उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। ऐसे में नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों संजय सिंह,स्वाति मालीवाल और एनडी तिवारी को विजेता घोषित कर दिया गया ।
रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने घोषित किया चुनाव परिणाम
आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह,स्वाति मालीवाल और एनडी तिवारी को विजेता घोषित करते हुए दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आशीष कुंद्रा जो रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में कार्य कर रहे थे, उन्होंने कहा कि ,चुकी इस चुनाव में कोई किसी का प्रतिद्वंद्वी नहीं था।प्रत्येक सीट से सिर्फ एक ही उम्मीदवार ने पर्चा भरा था।ऐसे में नाम वापस लेने की तिथि के समाप्ति के बाद आम आदमी पार्टी के इन तीनों उम्मीदवारों को राज्यसभा चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दे दिया गया।गौरतलब है कि जेल में बंद संजय सिंह भी अपना सर्टिफिकेट लेने रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में पहुंचे थे। कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दी थी। इससे पहले उन्हें नामांकन के लिए भी जेल से बाहर आने की छूट दी गई थी।