न्यूज़ डेस्क
आप नेता आतिशी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी हम पर दबाव बना रही है और कह रही है कि बीजेपी ज्वाइन कर लो वरना ईडी हमें गिरफ्तार कर लेगी। आतिशी ने ये बात पत्रकारों के सामने कही है।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने मेरे एक करीबी सहयोगी के माध्यम से मेरे राजनीतिक करियर को बचाने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए मुझसे संपर्क किया और यह कहलवाया है कि अगर मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में मुझे ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ आप नेता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर पार्टी को धमकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
आतिशी ने कहा, “मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि हम आपसे नहीं डरेंगे। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं। हम भगत सिंह के सहयोगी हैं। हम संविधान को बचाना जारी रखेंगे और लोगों को इसके तहत बेहतर जीवन देने के लिए काम करेंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम चुनाव से पहले आने वाले दो महीनों में राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज सहित कुछ और नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसी गिरफ्तार करेगी।
आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और प्रवर्तन निदेशालय आप के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बना रहे हैं क्योंकि उन्हें यह एहसास हो गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बावजूद पार्टी नहीं टूटेगी। लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले दो महीनों में वे 4 और आप नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। इनके नाम हैं- सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा और मैं।
उनसे जब ईडी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें अदालत में उनके और सौरभ भारद्वाज के नामों का उल्लेख किया गया था, तो उसके बारे में आप नेता आतिशी ने कहा, “ईडी ने एक बयान के आधार पर अदालत में सौरभ भारद्वाज और मेरा नाम लिया जो ईडी और सीबीआई के पास करीब करीब डेढ़ साल से उपलब्ध है।
आतिशी ने कहा कि ये बयान ईडी की चार्जशीट में है। ये बयान सीबीआई की भी चार्जशीट में है, फिर इस बयान को इस समय उठाने की वजह क्या है? ये बयान उठाने की वजह ये है कि अब बीजेपी को लगता है कि अरविंद के बावजूद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और सत्येन्द्र जैन के जेल में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी अभी भी एकजुट और मजबूत है।