बलांगीर (बीेरेंद्र कुमार): उड़ीसा के बलांगीर जिला के कांटाबांजी थाना के अंतर्गत रजामारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां मधुमक्खियों के हमले से 13 वर्षीय एक नाबालिग की मृत्यु हो गई। इस नाबालिग मृतक की पहचान रजामारा गांव के पिंकू राणा के पुत्र गौरीशंकर राणा के रूप में हुई।
कैसे घटी घटना?
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरी शंकर राणा अपना खेत गया था। इस खेत के पास ही एक महुआ का पेड़ था ,जिस पर मधुमक्खियों ने छत्ता लगाया था। गौरीशंकर राणा ने खेल खेल में मधुमक्खियों के छत्ते पर ढेला मार दिया। छत्ते पर ढेला लगते ही मधुमक्खियां झुंड के झुंड उस छत्ते से निकलकर गौरीशंकर राणा पर टूट पड़ी। मधुमक्खियों ने गौरीशंकर राणा के पूरे शरीर पर डंक मारा था जिस वजह से गौरीशंकर राणा की स्थिति काफी खराब हो गई। वह दर्द से चिल्लाने और छटपटाने लगा।
उसकी चीख-पुकार सुनकर उसके परिवार वाले वहां पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए। पहले उसे कांटाबाजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन यहां उसकी हालत में सुधार ना होता देख डॉक्टरों उसे वहां से बलांगीर के भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।