Homeदेशचुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत,...

चुनावी ड्यूटी पर मिर्जापुर आए 9 होमगार्ड की भीषण गर्मी से मौत, कई की हालता गंभीर

Published on

न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात नौ कर्मचारियों की शुक्रवार को मौत हो गई। मिर्जापुर में भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी में आए 6 होमगार्ड, 1 स्वास्थ विभाग का कर्मचारी, 1 चकबंदी अधिकारी और 1 स्वाथ्य विभाग के बाबू की मौत हो गई। 20 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है , जहां उनका इलाज जारी है। आज यानी शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जनपदों से होमगार्ड चुनावी ड्यूटी पर आए थे। मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलीटेक्निक मैदान में पहुचे थे। बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।

चुनाव संपन्न कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से चुनाव ड्यूटी पर कर्मचारी लोकसभा के अलग-अलग जगहों पर भेजे जा रहे हैं। इसी बीच मिर्जापुर के पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही थी कि तभी अचानक चुनाव ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान एक-एक करके गिरने लगे। तबीयत बिगड़ने के बाद होमगार्ड जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

वहीं होमगार्ड के जवानों की मौत की खबर के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदेश दिया है कि प्रदेश के जिन जिलों में शनिवार को मतदान किया जाना है उनमें अगर किसी चुनावकर्मी की मौत हुई है तो उसकी जानकारी सीधे निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाए।

भारी संख्या में होमगार्ड की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें तत्काल मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। मरने वालों में होमगार्ड रामजियावन, सत्य प्रकाश, त्रिभुवन, रामकरन, बच्चाराम, शामिल हैं। इसके अलावा 20 होमगार्ड का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल आरबी कमल का कहना है कि अब तक 6 होमगार्ड की मौत हुई. यहां पर कुल 23 लोगों को लाया गया था, जिसमें 20 होमगार्ड का अभी भी इलाज चल रहा हैा।

इस बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके चुनावकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जिन चुनावकर्मियों की मौत हो गई है उन्हें सरकार की ओर से 5-5 करोड़ रुपये का मुआवजा घोषित करने की मांग की है। वहीं जो लोग बीमार हैं उनके लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की अपील भी की है।

Latest articles

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

More like this

बंगाल में अनमैप्ड’ वोटर्स की सुनवाई, तृणमूल सांसद का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर मचे बवाल...

पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ...

अचानक सर्दी-गर्मी से बढ़ सकता है माइग्रेन, डॉक्टर से जानिए इससे बचने का तरीका

अगर मौसम का मिजाज अचानक बदल जाए, जैसे कभी ठंडी हवा तो कभी तेज...