Homeदेशसेल्फी के चक्कर में डूबी एक ही गांव की पांच लड़कियां,जितिया स्नान...

सेल्फी के चक्कर में डूबी एक ही गांव की पांच लड़कियां,जितिया स्नान के दौरान घटी घटना

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के बहियार पठारवा घाट पर शनिवार की शाम 5:00 बजे सोन नदी में जितिया स्नान के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक नवविवाहिता समेत 5 युवतियां डूब गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान एक युवती का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। इसके बाद एक दूसरे को पकड़ने के चक्कर में पांचो युवतियां डूब गई। देर रात तक इनकी तलाश की जा रही थी।इस घटना के बाद घाट पर चीख- पुकार मच गई।इस हादसे में दो परिवारों के दो-दो और एक परिवार के एक युवती के डूबने की सूचना है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर उन्हें ढूंढने का प्रयश किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।

परिवार संघ जितिया स्नान करने आईं थी सभी

शनिवार को शाम के 3:00 बजे के करीब सभी चांदी स्थित अपने घर से बहियार स्थित पत्थरवा घाट आए थे। इसी दौरान सभी सोन नदी में स्नान करने उतर गई। इस बीच अचानक एक युवती गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वह डूबने लगी,एक दूसरी नवयुवती उसका हाथ पकड़ कर खींचकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगी।इसी क्रम में एक के बाद एक करके सभी गहरे पानी में चली गई और नदी की तेज धार की वजह से डूब गई।

अवैध खनन बना डूबने का कारण

सोन नदी में जिउतिया स्नान करने आई महिलाओं ने रोते हुए बताया कि जिस जगह पर हम लोग स्नान कर रहे थे,वहां पहले से नदी में पानी के अंदर मशीन से बालू खोदा गया था, जिसकी वजह से नदी में पैर धस रहा था। यही कारण था कि दूसरे गांव से आई व्रतियों और नवयुवतियो को स्नान करने के दौरान इसका अंदाजा नहीं मिला।इसी दौरान पहले एक युवती उस धसान के गहरे पानी में चली गई और फिर उसे बचाने के क्रम में एक – एक कर पांचों युवतियां नदी के धसान में जमा गहरे पानी में चली गई और डूब गई।

डूबने वालों की हुई पहचान

डूबने वालों में चांदी थाना क्षेत्र के चांदी निवासी चितरंजन वर्मा की दो बेटियां 16 वर्षीया चंद्रावती कुमारी और 15 वर्षीया सुमन कुमारी है, इसके साथ ही गुंजन तोला चांदी निवासी ददन राय की 20 वर्षीया शादीशुदा पुत्री अनीता कुमारी और रिश्ते में साला की बेटी और उदवंतनगर के करवा मिल्की निवासी दशरथ यादव की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी भी डूब गई। इसके अलावा चांदी के ही देवेंद्र वर्मा की 19 वर्षीय बेटी अंजली कुमारी भी डूबने वालों में शामिल है।

परिजनों के घर मचा चीख पुकार

एक ही गांव के पांच व्यक्तियों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली चारों तरफ चीख – पुकार मच गया।सूचना मिलते ही सब बहियारा स्थित सोन नदी घाट की तरफ दौड़े।घाट पर भी महिलाओं के चीख – पुकार से माहौल गमगीन हो गया।एक ही गांव के तीन परिवारों के पांच नवयुवतियों का अचानक इस तरह नदी में डब जाने से पूरा गांव गम में डूब गया।

रविवार सुबह फिर होगी खोजबीन

इस घटना की सूचना पर दलबल के साथ घाट पर पहुंचे चांदी थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया और पुलिस बल तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव कर चलाया गया।स्थानीय गीताखोरों के प्रयास के बावजूद किसी के शव को खोजा नहीं जा सका है।वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है।रविवार की सुबह एसडीआरएफ और स्थानीय नेता से डूबने वालों की खोजबीन की जाएगी।

 

Latest articles

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...

विदर्भ, अभी नहीं तो कभी नहीं..!

  भाऊ जाम्बुवंतराव धोटे, श्रीहरि अणे, ब्रजलालजी बियानी और कई विदर्भवादी नेताओं द्वारा खड़े किए...

More like this

Full finger mehndi design: फिंगर मेहंदी के ये डिजाइन हैं कमाल,हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे चार गुना

महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने में मेहंदी का विशेष स्थान है। अच्छी और लाजवाब मेहंदी...

संसद भवन पहुंची महुआ मोइत्रा, आज नहीं हुई उन पर कार्रवाई

बीरेंद्र कुमार झा संसद का शीतकालीन सत्र आज 4 दिसंबर से शुरू हुआ। आज के दिन को...

मिजोरम में जोरम नेशनलिस्ट पार्टी बनाएगी सरकार, लालदुहोमा बनेंगे  मुख्यमंत्री

बीरेंद्र कुमार झा मिजोरम विधानसभा के रुझानों में जोरम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को बहुमत मिलता नजर...