अखिलेश अखिल
बंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सभी 26 दल शामिल है और आपस में मंत्रणा चल रही है। हालांकि भीतर क्या कुछ बातें हो रही है इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। खबर के मुताबिक बैठक पूरी होने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया को सभी जानकारी दी जाएगी। देश और दुनिया भर की मीडिया बंगलुरु में पहुंची हुई है। बड़ी संख्या में डिजिटल पत्रकार भी वहां पहुंचे हुए हैं। लेकिन आज दिल्ली में भी एनडीए की बैठक है। यह बैठक शाम को होगी। कहा जा रहा है कि आज का दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की जोर आजमाइश का दिन है।
विपक्ष की 26 पार्टियों की बैठक बेंगलुरु में हो रही है तो दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक होगी, जिसमें 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। बेंगलुरु की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मौजूद हैं तो दिल्ली की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस की ओर से बेंगलुरु बैठक के लिए आठ नए दलों को न्योता दिया गया है तो भाजपा ने एनडीए के घटक दलों के साथ साथ कई नई सहयोगी बना कर उनको बैठक का न्योता दिया है।
विपक्ष की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तय करने के साथ ही सीटों के बंटवारे और गठबंधन का नाम तय करने पर विचार होगा। गठबंधन की पार्टियों के बीच समन्वय के लिए किसी नेता को समन्वयक या संयोजक बनाने पर भी विचार किया जाएगा। जानकार सूत्रों के मुताबिक साझा न्यूनतम कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ नेताओं का एक ग्रुप बनाया जा सकता है। बेंगलुरु की बैठक के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने जबरदस्त तैयारी की है। पूरा शहर विपक्षी नेताओं को होर्डिंग व पोस्टर से भरा है। चारों तक ‘यूनाइटेड वी स्टैंड’ के नारे के साथ बड़े होर्डिंग लगे हैं। सोमवार की शाम को ही ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के नेता बैठक में पहुंच गए।
दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे। इसकी पुष्टि हो चुकी है। विपक्षी दलों की बेंगलुरु मीटिंग को नड्डा ने भानुमति का कुनबा बताया और कहा कि न नेता हैं न नीयत है और न फैसला लेने की ताकत है। रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी नेताओं जमावड़े को अवसरवादी गठबंधन बताते हुए सवालिया लहजे में कहा कि यह अवसरवादी गठबंधन कहां तक जाएगा? एनडीए की बैठक मंगलवार को शाम चार बजे से दिल्ली के अशोक होटल में होगी।

