न्यूज़ डेस्क
हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हो गया है। युद्ध की घोषणा इजरायल ने की है। इजरायल का यह कदम हमास के पहले हमले के बाद लिया गया है। इजरायल बड़े स्तर पर हमला कर रहा है। इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। इस्राइल सिटी के मेयर समेत अब तक पांच लोगों की मौत होने की सूचना है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भारत ने इस्राइल में रहने वाले नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है।
इस्राइल में गहराते मानवीय संकट पर कई देशों ने चिंता व्यक्त की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस्राइल पर आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए पोस्ट किया, “मैं वर्तमान में इस्राइल पर हो रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं।” इस्राइल के साथ खड़ा होने का भरोसा दिलाते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “मैं पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त करता हूं।”
इस्राइल में हमास के रॉकेट हमलों में 22 लोगों की मौत और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि इस्राइल के अलग-अलग शहरों में हुए रॉकेट हमलों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने की आशंका है। 2000 रॉकेट से हुए हमले के बाद मृतकों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस्राइल में हमलों के डरावने मंजर सामने आ रहे हैं। गाजा शहर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस्लामिक संगठन हमास ने इस्राइल पर हमला शुरू किया तो तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी वाले सायरन काफी लंबे समय तक बजते रहे। रॉकेट हमलों के बीच सायरन की आवाज के अलावा गाजा के आसमान में धुएं का गुबार भी दिखाई दिया।
इस्राइल पर हमास के दनादन रॉकेट हमलों और हमास आतंकवादियों को नेस्तनाबूंद करने का संकल्प जाहिर करते हुए राजदूत नाओर गिलोन ने कहा, जमीनी घुसपैठ और रॉकेट हमले को इस्राइल की सेना विफल कर देगी। सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने संकट के समय में भारत की भूमिका पर भी टिप्पणी की। राजदूत के अनुसार, इस्राइल भारत के लोगों के समर्थन की सराहना करता है। आतंकवादी संगठन हमास और हिंसक कृत्यों के खिलाफ इस्राइल दृढ़ता से खड़ा है।

