बीरेंद्र कुमार झा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन न0 14623 के दो डब्बों में आग लग गई, जिससे कम से कम तीन यात्री घायल हो गए।सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के शिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर बाद करीब 3:45 बजे इंजन से तीसरी और चौथे डिब्बे में आग लग गई।या हादसा आगरा झांसी रेल खंड के फाटक नंबर 487 सी के पास हुआ। घटनास्थल का नजदीकी रेलवे स्टेशन भड़ाई है।यह मलपुरा थाना क्षेत्र में आता है। आगरा पुलिस के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सनम कुमार ने बताया कि इस घटना में दो यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। पांच दमकल गाड़ियां और एक फोरेंसिक जांच की टीम मौके पर पहुंच गई है। आगरा रेलवे डिविजन के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की दो देबो में आग लग गई, जिससे कम से कम दो यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी।दोपहर करीब 3:45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई।आगरा रेलवे डिविजन प्रवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण का तुरंत पता नहीं चला है।
पीआरओ प्रशांत श्रीवास्तव ने मीडिया को दी जानकारी
पीआरओ प्रशांत श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एनसीआर (उत्तर मध्य रेलवे ) के आगरा डिवीजन में भंडाई और जजाऊ स्टेशन के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की सामने आई है।इसमें दो डिब्बे पूरी तरह से जल गए हैं।चूंकि बगल के दो डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं।इसलिए कुल चार कर डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।रेलवे सूत्र के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है। रेलवे सूत्र के मुताबिक भंड़ाई स्टेशन आगरा स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूर है।और ट्रेन जब भांडाई से में अगले स्टेशन जाजऊ के लिए रवाना हुई, तो आग लग गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धुएं का पता चलने पर ट्रेन रोक दी गई और उससे यात्रियों को तुरंत खाली कराया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा धौलपुर मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है,क्योंकि कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है।