Homeदेशपीएम मोदी ने मोतिहारी से फूंका चुनावी बिगुल,बोले नया बिहार,फिर एकबार NDA...

पीएम मोदी ने मोतिहारी से फूंका चुनावी बिगुल,बोले नया बिहार,फिर एकबार NDA सरकार

Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस पिछड़े, दलितों की राजनीति करते आए हैं। मगर ये परिवार से दूर किसी को सम्मान तक नहीं देते हैं। हमें इनसे बिहार को बचाकर रखना है। नीतीश और बीजेपी की टीम ने यहां बरसों से मेहनत की है। चंद्रमोहन राय जैसी हस्तियों ने मार्गदर्शन किया। मिलकर सुनहरे भविष्य वाला बिहार बनाना है। उन्होंने अपने भाषण के अंत में नारा दिया- बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार।

पीएम बोले कि पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा क्षेत्र हमारी सरकार की प्राथमिकता है। जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें हमने प्राथमिकता दी। उन्हें पिछड़े जिले की जगह आकांक्षी जिला बनाकर विकास किया। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर छोड़ दिया गया था, हमने इनके विकास को प्राथमिकता दी। अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव कहलाते हैं। दशकों तक ओबीसी वर्ग संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहा था, हमारी सरकार ने ही यह काम किया। आदिवासियों में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जनमन योजना शुरू की गई।

पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के लोग रोजगार नहीं दे सकते। जो रोजगार के नाम पर आपकी जमीन लिखवा लेते थे। वह लालटेन का दौर था, ये नई रोशनी का बिहार है। इसलिए बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल। बीते साल में नक्सलवाद प्रहार हुआ है, उसका लाभ युवाओं को मिला है। चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई में पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांस गिन रहा है। आज वहां के युवा सपने देख रहे हैं। हमने संकल्प लिया है। इन्हें खत्म करेंगे। यह नया भारत है। मां भारती के दुश्मनों को खत्म करने के लिए धरती-आसमान एक कर देता है। हमने आपरेशन सिंदूर का यहीं से संकल्प लिया था। आज पूरा विश्व इसकी सफलता की बात कर रहे हैं । एनडीए सरकार के प्रयास से मखाना की कीमत कितनी बढ़ी है। मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं। मगही पान, जर्दालु, कतरनी व मरचा धान। कितने नाम हैं जो विदेश तक पहचान बना रहे हैं। पीएम किसान योजना से लाभ मिल रहा है। मोतिहारी में पांच लाख से अधिक किसानों से डेढ़ हजार करोड़ से अधिक मिले हैं। हम नारे तक नहीं सिमटते, वादों तक नहीं रहते, काम करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में, बिहार में लखपति दीदी की संख्या बढ़ रही है। देश में तीन करोड़ का लक्ष्य रखा है। डेढ़ करोड़ बन चुकी हैं। बिहार मे 20 लाख बनी हैं। चंपारण में 80 हजार बनी हैं। 400 करोड़ का सामुदायिक विकास फंड जारी हुआ है। नारी शक्ति बढ़ाने का काम होगा। जीविका से लाखों महिलाएं सशक्त हुई हैं। एनडीए का विजन है जब बिहार आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। जब युवा आगे बढ़ेगा तो बिहार बढ़ेगा। हमारा संकल्प है ‘समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगार’।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार बढ़ रहा। माता-बहन का योगदान है। ये आशीष दे रही थीं। हमारे कदम को ये समझ रही हैं। पहले 10 रुपये भी छुपाकर रखना पड़ता था, पहले खाता नहीं था। गरीबों का स्वाभिमान क्या होता है, ये मोदी जानता है। मोदी ने बैंकों से कहा कि गरीबों के लिए दरवाजे क्यों नहीं खोलेंगे। जन-धन खाता खुलवाए। 3.5 करोड़ महिलाओं के जन-धन खाते खुले। योजनाओं के पैसे इन खातों में भेजना शुरू किया। हमारे मित्र नीतीश जी कह रहे थे पेंशन राशि बढ़ा दी गई है, ये आपके खाते में ही तो जाएगा। आज महिलाओं के पास इसकी ताकत है।

पीएम मोदी ने बिहार को रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी।
पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई।इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा।

Latest articles

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और सरकार की बड़ाई करते PM का कांग्रेस पर प्रहार

संसद में ऑपरेशन सिंधु को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर...

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...

PAN Card से लोन ठगी! कहीं आपके नाम पर किसी ने कर्ज तो नहीं लिया?

आधार कार्ड की तरह भारत में पैन कार्ड को भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट के...

More like this

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सेना और सरकार की बड़ाई करते PM का कांग्रेस पर प्रहार

संसद में ऑपरेशन सिंधु को लेकर विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर...

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...