न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने प्रतिज्ञा की है कि बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें नहीं आएँगी और ऐसा हुआ तो वे अपना मुँह काला कर लेंगे और वह भी राजभवन के सामने। बरैया चुकी सूबे में कांग्रेस के बड़े नेता हैं और उनकी पहचान एक जुझारू नेता की रही है ऐसे में उनका यह बयान बहुत कुछ कहता है। बरैया के बयान के बाद बीजेपी भी सत्रक हो गई है और कहा जाने लगा है कि कई गुटों में बंटे बीजेपी को समय रहते नहीं ठीक किया गया तो बीजेपी की हालत पतली हो सकती है। प्रदेश में शिवराज के खिलाब भारी एंटी इंकम्बेंसी है।
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा, “अगर बीजेपी इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव में 50 सीटें भी जीतती है, तो मैं राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा। यह मेरी प्रतिज्ञा है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। ऐसा मैं भावनात्मक तौर पर नहीं बल्कि गणित के आधार पर कह रहा हूं और अपनी बात पर अटल हूं।”
फूल सिंह बरैया ने कहा, “जो बचे हैं हम उन्हें भी मना लेंगे। इसलिए हमारा दावा है कि प्रदेश में कांग्रेस को 181 सीटें मिलेंगी और भारी बहुमत की सरकार बनेगी।” साथ ही कांग्रेस नेता ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “वह असंवैधानिक व्यक्ति हैं। उन्हें गृहमंत्री बनाया है यह बात ही समझ से परे है। वे संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने दतिया खत्म कर दिया और वहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त कर दी।”
फूल सिंह बरैया ने दावा किया कि बीजेपी सरकार अब जाने वाली है। उन्होंने कहा, “बीजेपी अब एससी, एसटी और ओबीसी को नौकरियां देने की घोषणा करके उनके वोट हथियाने के प्रयास कर रही है। अब ये लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं है। उन्हें पता है कि यह दाना चिड़िया को मारने के लिए डाला जा रहा है। सरकार रोजगार सृजन की बात कर रही है। बीजेपी का इन वर्गों को नौकरी देने का दाना शिकारी का दाना है।”
वहीं मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने कथित तौर पर राज्य में कांग्रेस नेताओं को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि या तो वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएं या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर के लिए तैयार रहें। महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक सभा में कहा, “बीजेपी में शामिल हो जाओ। धीरे-धीरे इस तरफ बढे। 2023 विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। मामा का बुलडोजर तैयार है।”
जानकार मान रहे हैं कि कमलनाथ एक रणनीति के तहत सूबे की राजनीति को अपनी तरफ मोड़ रहे हैं और बीजेपी के भी बहुत से नेता कमलनाथ के साथ छुप छुप कर मिलते हैं। जिन नेताओं को लग रहा है कि आगामी चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलेगी संभव है वे कांग्रेस के साथ जायेंगे। उधर जनता का मोह भी अब बीजेपी से भंग हुआ है और राहुल की यात्रा के बाद एमपी कांग्रेस का ग्राफ मजबूत हुआ है।
बीजेपी के लिए एमपी में सत्ता में वापसी की चाहत है। संघ का यह गढ़ भी है लेकिन पिछले दो दशक से बीजेपी की सत्ता से अब जनता भी आजिज आ गई है। चुनाव में बीजेपी नयी रणनीति के साथ उतरने की तैयारी कर रही है लेकिन कमलनाथ की रणनीति अभी बीजेपी पर भारी दिख रही है। ऐसे में बरैया का बयान बीजेपी को परेशान कर रहा है।
कांग्रेस नेता बरैया की भीष्म प्रतिज्ञा ,कहा एमपी में बीजेपी जीतेगी तो मुँह काला करूँगा
Published on

