Homeहेल्थGood News: डेंगू के डंक से मिलेगी आजादी, वैक्सीन बनाने की दिशा...

Good News: डेंगू के डंक से मिलेगी आजादी, वैक्सीन बनाने की दिशा में काफी करीब बढ़ा भारत

Published on

न्यूज डेस्क
डेंगू भारत में डेंगू एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आता रहा है। डेंगू से कई लोगों की जान तक चली जाती है। डेंगू के मामलों में बीते सालों में वृद्धि देखी गयी है। पिछले साल जनवरी से अक्टूबर के बीच देश में एक लाख से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किये गये। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच इसे कंट्रोल करने के लिए वैक्सीन की भी चर्चा शुरू हो गयी है। भारत का पहला डेंगू वैक्सीन कब आएगा इस पर मंगलावार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कई अहम बातें की हैं। उन्होंने कहा कि दो कंपनियां डेंगू का टीका विकसित करने के लिए परीक्षण कर रही हैं। 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच 100 वयस्कों पर वैक्सीन का परीक्षण पूरा हो गया है।

18 से 80 साल की आयु के 10,335 हेल्दी एडल्ट्स पर होगा रेंडम ट्रायल

डॉ. राजीव बहल ने बताया कि अध्ययन का उद्देश्य सिक्योरिटी असेसमेंट, इम्यूनोजेनेसिटी और विरेमिया इवैल्यूएशन है। अब कंपनी आईसीएमआर की 20 साइटों पर 18 से 80 साल की आयु के 10,335 हेल्दी एडल्ट्स पर रेंडम ट्रायल, डबल-ब्लाइंड, प्लेसबो-कंट्रोल ट्रायल के थर्ड फेज को शुरू करने का प्लान बना रही है। इन ट्रायल को जनवरी 2023 में मंजूरी दी गई थी। डॉ बहल ने कहा कि जिस कंपनी को तीन महीने पहले उत्पादों को बनाना था, वह ऐसा नहीं कर सकी। हालांकि, अब कंपनी अगस्त में तैयार करेगी, इसलिए उन परीक्षणों को चरण तीन में शुरू किया जाएगा। आईसीएमआर के महानिदेशक ने आगे कहा कि अबतक हम इस वैक्सीन के प्रभाव को लेकर भी कुछ नहीं कह सकते हैं।

तीसरे चरण का परीक्षण अगस्त / सितंबर में होगा शुरू

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से पैनेसिया बायोटेक की ओर से विकसित डेंगू टीके के तीसरे चरण का परीक्षण अगस्त या सितंबर में शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा, एक और डेंगू टीके के लिए पहले एवं दूसरे चरण के बाल चिकित्सा परीक्षण चल रहे हैं तथा इसके लिए शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय आईसीएमआर ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आईसीएमआर के महामारी विज्ञान और संचारी रोग (ईसीडी) विभाग की प्रमुख डॉ. निवेदिता गुप्ता ने कहा कि पैनेसिया बायोटेक ने भारत में स्वस्थ वयस्कों पर पहले एवं दूसरे चरण के परीक्षण पूरे कर लिए हैं तथा टीके की सुरक्षा स्थापित हो गई है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलने वाला संक्रामक तथा अधिसूचित बीमारी है। यह विषाणु जनित रोग है, जिसकी समय पर जांच एवं इलाज नहीं होने से यह जानलेवा हो सकता है। अचानक तेज बुखार आना, तेज सिर दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ों एवं मांस पेशियों में दर्द, मसूड़ों से खून आना, भाेजन में अरुचि, भूख न लगना यह सभी डेंगू के लक्षण हैं।

डेंगू से ऐसे करें बचाव

  • घर या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • कूलर या गमलों में भरा पानी हटा दें।
  • घर के बाहर कहीं पानी जमा हो और उसे साफ करना संभव नहीं है तो वहां मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें।
  • डेंगू के लक्षण दिखने पर बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई दवा न लें।

 

 

 

 

 

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...