बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान साउथ एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘थंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। यहां साउथ के जाने-माने प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी मौजूद थे।इवेंट के दौरान आमिर और अरविंद ने मीडिया से खूब बातचीत की।साथ ही अल्लू अरविंद ने आमिर खान की फिल्म के सीक्वल ‘गजनी 2’ के बारे में बड़ा अपडेट साझा किया।
अल्लू अरविंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर खान से कहा कि मुझे आपके साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए।शायद ‘गजनी 2। इस पर आमिर खान ने सोशल मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गजनी 2 के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ कहा जा रहा है।गौरतलब है कि बीते कुछ समय से खबर चल रही है कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों वर्जन में ‘गजनी’ का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं। इसके अनुसार, ‘गजनी 2’ के तमिल वर्जन में सूर्या मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि हिंदी वर्जन में आमिर खान अपने किरदार को दोहराएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अल्लू अरविंद और मधु मंटेना रीमेक के टैग से बचने के लिए ‘गजनी 2’ के दो वर्जन को एक साथ शूट करेंगे और उन्हें एक ही दिन रिलीज भी करेंगे।
सूर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान गजनी 2’ के बारे में कहा कि लंबे समय के बाद अल्लू अरविंद ने सीक्वल के विचार के साथ मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या यह संभव होगा कि हमलोग तमिल भाषा और हिंदी भाषा में एक साथ गजनी 2 बनाने पर काम करें।इसपर मैंने कहा कि निश्चित रूप से सर, हम इस पर विचार कर सकते हैं।फिल्म का निर्माण प्रारंभ करने को लेकर उन्होंने कहा कि हां, बातचीत शुरू हो गई है और गजनी 2 का निर्माण प्रक्रिया में हैं।