विकास कुमार
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के स्टार टाइगर श्रॉफ को लेकर एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने पुणे में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करीब साढ़े सात करोड़ रुपए है। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि उन्होंने घर खरीदने के साथ ही इसे किराए पर भी दे दिया है। टाइगर ने एक बेवरेज कंपनी को साढ़े तीन लाख रुपए हर महीने के किराए पर प्रॉपर्टी रेंट पर दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर ने 5 मार्च को एएसएन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से संपत्ति खरीदी और इसके लिए उन्होंने 52 लाख 50 हजार रुपए की भारी भरकम स्टांप ड्यूटी अदा की थी। खबरों की मानें तो उनकी प्रॉपर्टी 4 हजार दो सौ 48 वर्ग फुट एरिया में फैली हुई है, जो पुणे के हडपसर एरिया में है। उन्होंने अपनी संपत्ति एक प्राइवेट फर्म को लीज पर दी है। इससे साबित होता है कि कि उन्होंने प्रॉपर्टी रियल एस्टेट निवेश के मकसद से खरीदा है।
वहीं टाइगर श्रॉफ मुंबई में भी एक अपार्टमेंट के मालिक है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि यह अपार्टमेंट 8 बीएचके का है, जिसमें टाइगर अपने पेरेंट्स और बहन के साथ रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर दो सौ 48 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं। बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो 2023 उनके लिए खास नहीं रहा। उनकी फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब वे अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में नजर आने वाले है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की यह फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।