विकास कुमार
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन से जलवा कायम है। फिल्म ‘शैतान’ लगातार अच्छी कमाई कर रही है। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बीते 15 दिन से कब्जा किया हुआ है। फिल्म ‘शैतान’ को शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘शैतान’ को लेकर रिलीज से पहले काफी बज था और जिसका असर आधे महीने से दिख रहा है। फिल्म ‘शैतान’ साल 2024 में अब तक दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ‘शैतान’ के 15वें दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ ने कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही लगातार अच्छी कमाई कर रही है। शैतान’ में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर आधा महीना यानी 15 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ‘शैतान’ के 15वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ ने 15वें दिन 2 करोड़ 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
हालांकि, फिल्म ‘शैतान’ के ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं है। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर आगे कितने दिन तक टिकी रहने वाली है।
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब एक सौ 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ‘शैतान’ अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है। बताते चलें कि फिल्म ‘शैतान’ साल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ जनवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक सौ 99 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।