Sensex Live | Sensex Share | Live Sensex Today | Sensex Share Bajar
न्यूज डेस्क
घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांकों ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग के नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की।
Sensex Today | Sensex | Bse Sensex | Sensex Index
निफ्टी ओपनिंग के दौरान ही ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचकर खुला और लगातार मजबूत होता गया, जबकि सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद ही नए ऑल टाइम हाई लेवल को हासिल कर लिया। बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है।
Sensex Today Live | Today Sensex | Sensex Share Price | Bse Sensex Today
उतार-चढ़ाव के बीच आज कई शेयरों में उछाल आया है। आज भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स के साथ निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई सेंसेक्स करीब 190 अंक या 0.29 फीसदी ऊपर 66,250 पर और एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स लगभग 60 अंक या 0.30% ऊपर 19,623 रुपये के स्तर पर है। बीएसई पर करीब 2,151 शेयरों में तेजी और 1,278 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं 186 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Todays Sensex | Sensex Historical Data | Bse Sensex Today Live | Sensex Share Market
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर खुला है। विदेशी निवेशकों की ओर से भारतीय बाजारों में लगातार की जा रही खरीदारी के कारण सकारात्मक रुझान बना हुआ है। हालांकि कच्चे तेल की वजह से बढ़त सीमित है
Sensex Now | Sensex Share Bazar | Today’s Sensex | Sensex Today India
आज भारतीय बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर को छू गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 47.65 अंक बढ़कर 19,612.15 के अपने इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को विदेशी निवेशकों की ओर से 2,636.43 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई थी।