न्यूज डेस्क
भारत सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव के बाद कई कंपनियों ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम घट गए हैं। इससे महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। आज यानी शानिवार को महानगर गैस लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस के बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम घटाने का ऐलान किया है।
As an organisation committed to maximising customer value, @iglsocial has announced significant reduction in prices of CNG & PNG in its areas of operation. #Customervalue #CNGPrice #PNGPrice @PetroleumMin @BPCLimited @gailindia
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) April 8, 2023
दोनों कंपनियों की घोषणा सरकार के एक फैसले के बाद आई है जिसमें केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी है। जिसका असर अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में दिखने लगा है। इस कड़ी में आईजीएल ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।
इससे एक दिन पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटाया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में सीएनजी की कीमतों को घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। नए दाम 9 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे।
पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने जारी एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल की अवधि के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख एमएमबीटीयू होगी हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति यूनिट पर सीमित कर दी गई हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि अब नेचुरल गैस की कीमत हर महीने तय की जाएग। पहले इसे हर 6 महीन में समीक्षा के बाद संशोधित किया जाता था।