न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने वन वर्ड टीबी समिट का शुभारंभ करते हुए कहा कि टीबी हारेगा, भारत जीतेगा। उन्होंने कहा कि भारत हर देश के साथ टीबी के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बटन दबाकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला, वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1780 करोड़ की लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। pic.twitter.com/pBp8nlFYdC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
अपने संबोधन की शुरुआत ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच तथा दृष्टिकोण के साथ तपेदिक (टीबी) के खिलाफ काम करना शुरू किया वह वाकई ‘अभूतपूर्व’ है।
मोदी ने कहा कि नौ वर्षों में टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अनेक मोर्चों पर एक साथ काम किया है जैसे जनभागीदारी, पोषण के लिए विशेष अभियान, इलाज के लिए नई रणनीति, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले ‘खेलो इंडिया’ और योग जैसे अभियान। इसके पहले प्रधानमंत्री ने टीबी रोकथाम उपचार (टीपीटी) की आधिकारिक शुरुआत के रूप में टीबी मुक्त पंचायत समेत अनेक परियोजनाओं और क्षयरोग के लिए एक परिवार केंद्रित देखभाल मॉडल की शुरूआत की। उन्होंने इस मौके पर भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 भी जारी की।
प्रधानमंत्री जी जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए कुछ ना कुछ एक नई सौगात लेकर आते हैं। आज प्रधानमंत्री द्वारा काशी के लिए यहां 1780 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होने जा रहा है। काशी नव्य और भव्य बन चुकी है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/7gmDk0C0Ls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
मोदी ने ‘नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड हाई कंटेनमेंट’ प्रयोगशाला की वाराणसी शाखा की आधारशिला भी रखी और ‘मेट्रोपॉलिटन पब्लिक हेल्थ सर्विलांस यूनिट’, वाराणसी का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मोदी का स्वागत किया। इस आयोजन में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
काशी के विकास की चर्चा देश और दुनिया में हो रही है। जो भी यहां ये जा रहा है वे नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। 8-9 साल पहले जब काशी के लोगों ने अपने शहर के कायाकल्प का संकल्प लिया था तो बहुत लोग ऐसे थे जिन्हें आशंकाएं थी कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा काशी के लोग सफल नहीं हो पाएंगे:… pic.twitter.com/w0lWxtD49j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
इन परियोजनाओं का किया पीएम मोदी ने लोकार्पण
- शहरी क्षेत्र के सड़क आदि कार्य 13.32 करोड़ रुपये
- राजघाट के प्राइमरी स्कूल का पुनर्विकास 2.99 करोड़ रुपये
- महमूरगंज कंपोजिट विद्यालय का पुनर्विकास 1.84 करोड़ रुपये
- तालाब और पार्क का सुंदरीकरण 2.86 करोड़ रुपये
- पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा परियोजना 19.49 करोड़ रुपये
- भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर मेगावाट सोलर पावर प्लांट 17.24 करोड़ रुपये
- कोनिया में पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट 5.89 करोड़ रुपये
- पीएसी भुल्लनपुर मल्टीपरपज हॉल 8.63 करोड़ रुपये
- पुलिस लाइन में ओवर हेड टेंक 1.30 करोड़ रुपये
- फूलपुर पुलिस स्टेशन परिसर में 40 कमरे का निर्माण 1.33 करोड़ रुपये
- बड़ागांव पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण 1.16 करोड़ रुपये
- रोहनिया पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण 1.15 करोड़ रुपये
- गांव में पेयजल स्कीम 46.49 करोड़ रुपये
- बाबतपुर एयरपोर्ट पर एसटीपी टावर 28.23 करोड़ रुपये
- करखियाव पैक हाउस 15.78 करोड़ रुपये
- सारनाथ में सीएससी 6.73 करोड़ रुपये
- सर्किट हाउस में न्यू ब्लॉक 9 करोड़ रुपये
- चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट इंटरलॉकिंग समेत अन्य कार्य 4.94 करोड़ रुपये
- अंतरगृह परिक्रमा पथ 3.08 करोड़ रुपये
- लठिया गांव में सिंचाई विभाग की ओर से निर्मित फ्लैपर का निर्माण 2.86 करोड़ रुपये
- जाल्हूपुर में पशु शवदाह गृह 2.24 करोड़ रुपये
पीएम मोदी ने किया 1,547 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास
- रोपवे 644.49 करोड़
- नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी 308.09 करोड़ रुपये
- सिगरा स्टेडियम की फेज 2 व 3 का कार्य 209.92 करोड़ रुपये
- सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट 194.62 करोड़ रुपये
- पेयजल स्कीम 182.72 करोड़ रुपये
- भरथरा पीएचसी 2.16 करोड़ रुपये
- एलपीडी बैककिट यूनीपोल 3.50 करोड़ रुपये
- गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी व चेंजिंग रूम 99 लाख रुपये