Homeदेशहराम का धन और 300 रुपये लीटर वाला पानी, ईडी का पड़ा...

हराम का धन और 300 रुपये लीटर वाला पानी, ईडी का पड़ा डंडा तो झारखंड का इंजीनियर उगलने लगा राज

Published on

  • बीरेंद्र कुमार झा

झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम अब ईडी की गिरफ्त में है। अवैध कमाई से विदेश से 300 रुपये लीटर का विदेशी पानी पीने वाले वीरेंद्र राम पूछताछ में कई राज का खुलासा कर रहे हैं। वीरेंद्र राम के खुलासे से आने वाले समय में कई राजनेताओं और वरीय पदाधिकारियों की भी मुश्किल बढ़ सकती है। दो दिनों तक चली छापेमारी के दौरान ईडी को वीरेंद्र राम के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है। छापेमारी के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई कि पूरा परिवार दौलत के नशे में चूर हैं। पिता की काली कमाई से बेटा नवाबी कर रहा था, वहीं पत्नी को महंगी चीजों की शौकीन थी। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों से वीरेंद्र राम की पत्नी और बेटे की ओर से दुर्व्यवहार करने की खबरें भी सामने आईं

फ्रांस से आता था पीने का पानी, बेटा महंगे ब्रांड के कपड़े का शौकीन

ईडी के अधिकारी जब चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे, तो जानकारी मिली कि वे फ्रांस की कंपनी में बना मिनरल वाटर पीते हैं। भारत में इस मिनरल वाटर की कीमत प्रति लीटर 300 रुपये है। इस दौरान ईडी को ये भी जानकारी मिली कि वीरेद्र राम का बेटा महंगे ब्रांडों का शौकीन है। इन महंगे कपड़ों को वो एक-दो बार पहन कर फेंक देता था। जब ईडी के अधिकारी कपड़ों की जानकारी ले रहे थे, तो वीरेंद्र राम के बेटे ने ईडी के अधिकारियों का मजाक उड़ाया। उसने तंज कसते हुए कहा कि कपड़ों को छू कर देख लो, एक शर्ट की कीमत कम से कम 35 हजार की है। वहीं छापेमारी के पहले दिन जब ईडी के अधिकारी उनके घर में डाइनिंग टेबुल पर खाना खा रहे थे, तो वीरेंद्र राम की पत्नी भड़क गई थी। उन्हांने कहा था कि डाइनिंग टेबुल गंदा हो जाएगा।

कमीशन का हिस्सा पहुंचता है राजनेताओं और अधिकारियों तक

वीरेंद्र राम ने प्रारंभिक पूछताछ में ईडी को यह जानकारी दी कि कमीशन का हिस्सा कई राजनेताओं और अधिकारियों तक पहुंचता है। टेंडर मैनेज करने में वीरेंद्र राम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। कमीशन का खेल इस तरह से हावी थी कि ठेकेदारों को काम लेने के पहले ही 3 से 4.5 प्रतिशत का भुगतान करना पड़ रहा था। वीरेंद्र राम ने अपने, अपनी पत्नी राजकुमारी देवी और पिता गेंदा राम के नाम से जमशेदपुर, रांची और दिल्ली में कई संपत्ति खरीद रखी थी। छापेमारी के दौरान डेढ़ लाख के जेवरात और 40 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।

Latest articles

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...

तालिबान को लुभाने में जुटे भारत-पाकिस्तान,इस्लाम या पैसा,क्या चाहेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबान ही काबुल का भाग्य विधाता है। ऐसे...

More like this

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...