Homeदुनियारूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, किया बड़ा ऐलान

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, किया बड़ा ऐलान

Published on

न्यूज डेस्क
रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग एक साल पूरा होने वाला है। रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2021 में युद्ध शुरु हुआ था। एक साल बाद भी दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि लाखों लोगों पर युद्ध का असर पड़ा है।

 युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचे। राष्ट्रपति बाइडन को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जलेंस्की के साथ सेंट माइकल गोल्डन-डोम मठ के बाहर देखा गया। जब बाइडन यूक्रेन कीव पहुंचे तो वहां की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई। कार यातायात रोक दिया गया। सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों को भी रोक दिया गया। इस दौरान बाइडन ने यूक्रेन को आधा अरब डॉलर की अतिरिक्त अमेरिकी सहायता देने की घोषणा की। बाइडन ने संघर्ष जारी रहने के बीच यूक्रेन को अमेरिकी और अन्य सहयोगी देशों का समर्थन दोहराया।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हम सैन्य उपकरण मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका कीव के साथ आखिरी समय तक खड़ा रहेगा। मिलिट्री उपकरण जिसमें गोला बारूद के अलावा तोप भी शामिल है, देने का फैसला किया गया है। साथ ही कुछ और हथियारों पर भी चर्चा की गई है। कुछ हथियार पहली बार यूक्रेन के मिलेंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की यात्रा यूक्रेन के सभी लोगों के समर्थन के लिए बेहद महत्वपूर्ण संकेत है।

बाइडन का यूक्रेन दौरा बहुत सीक्रेट था। अधिकारियों ने भी उनके पूर्वी यूरोप के दौरे पर किसी तरह की टिप्‍पणी करने से साफ इनकार कर दिया गया। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की तरफ से कहा गया कि रविवार रात व्‍हाइट हाउस की तरफ से राष्‍ट्रपति के दौरे के बारे में सार्वजनिक जानकारी दी गई थी। बताया गया था कि वह सोमवार शाम को पोलैंड पहुंचेंगे। जबकि वह पहले ही आधा रास्‍ता तय कर चुके थे। 24 घंटे तक उनका दौरा सीक्रेट रखा गया था। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन पोलैंड के बॉर्डर से ट्रेन के जरिए यूक्रेन पहुंचे हैं।

 

Latest articles

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...

समस्तीपुर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मिथिलांचल से चुनावी रैली का शंखनाद...

More like this

भारत दवाब में नहीं करता समझौता,अमेरिका के साथ ट्रेड डील लेकर पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में...

देखते ही कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, इस तरह करें इन मैजिकल ड्रिंक्स का सेवन

अगर आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है तो आपको आज से ही...

PhonePe और Google Pay के लिए खतरे की घंटी, अब Zoho लाएगी UPI ऐप

Arattai ऐप और Ulaa ब्राउजर के साथ धूम मचाने वाली जोहो अब पेटीएम और...