बिहार एसआईआर पर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को (17 सितंबर 2025) को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। ईवीएम पर अब उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिन्ह के साथ उनके कलर फोटो भी होंगे।इसकी शुरूआत बिहार विधानसभा चुनाव से होगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक, एक ही नाम वाले उम्मीदवारों की वजह से वोटर्स में कंफ्यूजन हो क्रिएट हो जाता है। इसी वजह से ईवीएम पर उम्मीदवार की कलर फोटो लगाई जाएगी ताकि वोटर को कोई कंफ्यूजन न रहे। ईसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि फोटो तीन-चौथाई हिस्से पर छापे जाएंगे, ताकि वोटर को क्लीयर फोटो दिखाई दे
चुनाव आयोग ने कहा कि यह पहल पिछले छह महीनों में चुनाव प्रक्रियाओं को बेहतर करने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए शुरू किए गए 28 उपायों का हिस्सा है । ECI ने उम्मीदवारों के सीरियल नंबर और नोटा विकल्प को और भी प्रमुखता से प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक समान फॉन्ट और बड़े साइज में होंगे ताकि सभी को आसानी से पढ़ा जा सके।
चुनाव आयोग जल्द ही पूरे भारत में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने की तारीख तय करेगा और राज्यों में मतदाता सूची की समीक्षा का काम साल के अंत से पहले शुरू हो सकता है । इसे लेकर ECI ने बुधवार को कहा कि अधिकतर राज्यों में आधे से ज्यादा मतदाताओं को संभवत: कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पडेगी, क्योंकि उनके नाम राज्यों में हुए पिछले SIR के बाद तैयार मतदाता सूची में शामिल होंगे।
चुनाव आयोग ने बताया, “ज्यादातर राज्यों में मतदाता सूची का आखिरी विशेष गहन पुनरीक्षण 2002 और 2004 के बीच हुआ था। अगले एसआईआर के लिए इसी साल को उनकी कट-ऑफ तारीख का आधार माना जाएगा। कुछ राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने पिछली एसआईआर के बाद प्रकाशित मतदाता सूची अपनी वेबसाइटों पर डाल रखी है।