एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी खुद की आज सिक्योरिटी एजेंसी है, जिससे वह सैफ अली खान, आमिर खान जैसे दिग्गज सेलेब्स को सर्विसेज देते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा था, जब उनके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। उन्होंने इस बात का अब खुलासा किया है। मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करके वह भावुक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि काफी मुश्किलों का सामना किया था।
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि बांद्रा स्टेशन के बाहर एक मशहूर ढाबा है। मैं हर रात वहां खाना खाता था, दिन में सिर्फ़ एक बार, क्योंकि मैं उतना ही खा सकता था। एक दिन काली दाल और रोटी मिलती थी, और अगले दिन रोटी के साथ पालक पनीर… ये सब बारी-बारी से मिलता था, बस इतना ही मिलता था
रोनित रॉय ने आगे बताया, ‘एक दिन मैं वहां गया और वहां काम करने वाले एक आदमी से सिर्फ दो रोटी और एक प्याज मांगा क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं बचे थे। लेकिन उसने मुझे दाल भी दी और कहा कि यह मेरी तरफ से है। और वह पल मेरे जहन में बस गया।’ एक्टर ने याद किया कि उन्हें 1991 में अपनी पहली मूवी के लिए 50,000 रुपये मिले थे, जो उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था। एक्टर ने बताया कि उस जमाने में उनके पास कभी आए ही नहीं थे। जितनी भी फिल्में उन्होंने की थी, उनमें से उनका गुजारा बहुत मुश्किल से होता था।
रॉय की नेट वर्थ की बात करें तो वह 99 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास मुंबई में 18 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि वह पहले भाड़े के कमरे में रहते थे। आगे दरवाजे पर ताला लगाकर पीछे की खिड़की से कमरे में आते थे क्योंकि किराए देने के पैसे नहीं होते थे। एक-दो महीने काम नहीं होता था। जब कभी काम मिलता और कमाई होती तो वह किराया चुकाते थे।