Homeटेक्नोलॉजीस्टारलिंक को भारत सरकार से मिली हरी झंडी,जल्द शुरू होगी सर्विस,कितनी होगी...

स्टारलिंक को भारत सरकार से मिली हरी झंडी,जल्द शुरू होगी सर्विस,कितनी होगी कीमत

Published on

लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink को भारतीय बाजार में एंट्री की मंजूरी मिल गई है। रॉयटर्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टेलीकॉम मंत्रालय ने Starlink को लाइसेंस जारी कर दिया है।इस लाइसेंस के तहत अब कंपनी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर सकेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुष्टि की है कि SpaceX की Starlink सेवा जल्द ही भारत में शुरू होने वाली है।

दूर दराज इलाकों में यह हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा एक बड़ी क्रांति ला सकती है यह Starlink के लिए भारत में व्यावसायिक सेवाएं शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी 2022 से ही भारत में ये सेवा शुरू करने के लिए लाइसेंस पाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें देरी हो रही थी।

सैटेलाइट इंटरनेट सामान्य ब्रॉडबैंड से अलग तरीके से काम करता है. सैटेलाइट इंटरनेट को किसी केबल्स और मोबाइल टावरों की जरूरत नहीं होती। स्टारलिंक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है।यह तकनीक इंटरनेट सिग्नल्स को सीधे यूजर टर्मिनल्स जैसे घरों और ऑफिसों—तक भेजती है, वह भी डिश इंस्टॉलेशन के जरिए, जिससे दूरदराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी आसानी से संभव है।

LEO सैटेलाइट पृथ्वी के सबसे करीब ऑर्बिट में चक्कर लगाते हैं, इसलिए पारंपरिक सैटेलाइट इंटरनेट की तुलना में इनमें कम लेटेंसी और बेहतर स्पीड मिलने की उम्मीद होती है।

भारत में पहले से ही कई ब्रॉडबैंड कनेक्शन मौजूद हैं, लेकिन भारत जैसे बड़े जनसंख्या वाली देश और उनमें रह रहे लोगों की डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग के चलते यहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि यह बाजार एलन मस्क के लिए एक प्रमुख फोकस बनता जा रहा है।अब तक टेक उद्योगपति कई बार वैश्विक इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता पर जोर दे चुके हैं, और इस दिशा में भारतीय बाजार को एक अहम कड़ी माना जा रहा है।

भारत में स्टारलिंक की कीमतों और प्लान्स को लेकर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी अपने प्लान्स की शुरुआत ₹1,000 प्रति माह से कम कीमत में कर सकती है, अनलिमिटेड डेटा के साथ. हालांकि, ये कीमतें शुरुआती हो सकती हैं और स्थान तथा सरकारी नियमों के आधार पर बदल सकती हैं।भारत में व्यावसायिक रूप से सेवा शुरू करने के लिए कंपनी को लाइसेंसिंग और स्पेक्ट्रम शुल्क भी चुकाना होगा। हालांकि, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि अभी तक आधिकारिक कीमतों की घोषणा नहीं हुई है।

Latest articles

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

More like this

USA से आया था फोन- पाक करने वाला है बड़ा हमला और फिर…’ एस जयशंकर का खुलासा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले...

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...