Homeदेशबाबूलाल मरांडी बीजेपीविधायक दल के नेता चुने गये, बनेंगे विधानसभा में नेता...

बाबूलाल मरांडी बीजेपीविधायक दल के नेता चुने गये, बनेंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

Published on

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया।केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा की।भूपेंद्र यादव ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता घोषित किया। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए लंबा संघर्ष किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को उनके नेतृत्व में झारखंड के विधायक उन्हें धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका निभायेंगे।

बाबूलाल मरांडी के झारखंड विधान सभा में नेता विपक्ष चुने जाने के बाद
सबसे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बाबूलाल मरांडी का अभिनंदन किया। इसके बाद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया। फिर बारी-बारी से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फूलों की माला और गुलदस्ता भेंट की। पार्टी के विधायकों ने भी बाबूलाल मरांडी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इससे पहले, गुरुवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों ,केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण की मौजूदगी में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल के नेता के चयन के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड ने बुधवार को केंद्रीय वन, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद डॉ के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। दोनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई।इसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों के साथ जनता की आवाज बनकर गरीब, दलित, शोषित, आदिवासी समाज के अधिकारों और उनकी समस्याओं को उठाने के लिए पूर्ण निष्ठा और क्षमता के साथ काम करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यवेक्षकों भूपेंद्र यादव और डॉ लक्ष्मण के साथ-साथ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय समेत सभी विधायकों के प्रति आभार जताया है।

Latest articles

होली की छुट्टियों में मिलेगा एंटरटेनमेंट काओवरडोज, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

इस वीकेंड होली का धमाकेदार त्योहार है।इस अवसर पर आप रंग खेलने के बाद...

वरुण-कुलदीप ने फंसाया, हार्दिक-शमी ने लुटाया; न्यूजीलैंड ने दिया 252 का लक्ष्य

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाद 50 ओवर में 7...

आरक्षण के जरिए सरकार को घेरने बैनर-पोस्टर लिए धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधान सभा के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे...

टैरिफ को लेकर अमेरिका-भारत से फायदा लेने के प्रयास में

आर्थिक थिंक टैंक GTRI (Global Trade Research Initiative) ने शनिवार को कहा कि भारत...

More like this

होली की छुट्टियों में मिलेगा एंटरटेनमेंट काओवरडोज, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

इस वीकेंड होली का धमाकेदार त्योहार है।इस अवसर पर आप रंग खेलने के बाद...

वरुण-कुलदीप ने फंसाया, हार्दिक-शमी ने लुटाया; न्यूजीलैंड ने दिया 252 का लक्ष्य

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाद 50 ओवर में 7...

आरक्षण के जरिए सरकार को घेरने बैनर-पोस्टर लिए धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधान सभा के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे...