Homeमनोरंजनक्या फिल्मों से रिटायरमेंट लेंगे अमिताभ बच्चन? करोड़ों की संपत्ति के बन...

क्या फिल्मों से रिटायरमेंट लेंगे अमिताभ बच्चन? करोड़ों की संपत्ति के बन चुके हैं मालिक

Published on

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, जिन्हें ‘सदी के महानायक’ के नाम से भी जाना जाता है।उनके रिटायरमेंट के बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा हो। अमिताभ बच्चन ने पिछले पांच दशक से बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय और टैलेंट के दम पर बड़े पर्दे पर राज किया है।दर्शक उन्हें आज भी फिल्मों में एक्टिंग करते देखना पसंद करते हैं।साथ ही उनके पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर मस्ती भरा अंदाज, सबकुछ ऑडियंस को बहुत भाता है।इसी बीच अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “टाइम टू गो (जाने का समय आ गया है) ” इस पोस्ट ने एक्टर के रिटायरमेंट की अफवाहों को हवा दी और फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अमिताभ बच्चन क्या वाकई फिल्मों और केबीसी (KBC) से संन्यास ले रहे हैं? अब एक्टर ने खुद ही इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। ऐसे में आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है। साथ ही उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के मंच पर खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों वह ट्वीट शेयर किया था।साथ ही इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि वह रिटायरमेंट ले रहे हैं।हाल ही में शो का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है।जिसमें ऑडियंस होस्ट बिग बी से ‘टाइम टू गो’ वाले पोस्ट के बारे में सवाल पूछते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि “उसमें एक लाइन था जाने का समय है, तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?” इसके बाद एक शख्स उनसे पूछता है, ‘कहां जाना है?अमिताभ बच्चन ने पोस्ट पर सफाई दी।

अमिताभ बच्चन इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि जाने का समय आएगा का मतलब…”, इतना सुनकर लोग बोलने लगते हैं कि वह कहीं नहीं जा सकते हैं। इस पर बिग बी ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है। गजब बात करते हो यार और रात को जब12 बजे यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाता है। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया। जाने का वक्त और हम सो गए। ”

बात बिग बी की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो अमिताभ बच्चन ने 6 दशक के लंबे वक्त तक फिल्मों और रियलिटी शो होस्ट करने के जरिये करोड़ों की संपत्ति हासिल की है। 81 वर्षीय अभिनेता भारत के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। उनके पास मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3390 करोड़ रुपए की नेट वर्थ है। बिग बी हर महीने 5 करोड़ रूपए कमाते हैं यानी सालाना उनकी करीब 60 करोड़ रुपए की कमाई होती है।उनकी मोटी कमाई फिल्मों से होती है जो 6 से 10 करोड़ है। वहीं, केबीसी के एक एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। जबकि, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 से 8 करोड़ फीस वसूलते हैं।

अमिताभ बच्चन का मुंबई वाले घर का नाम ‘जलसा’ है, जिसकी कीमत 112 करोड़ रुपए है।इसके अलावा उनके पास प्रतीक्षा, वत्स, जनक समेत कई अन्य घर भी हैं। बिग बी को महंगी कार का भी काफी शौक है।इनमें रोल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेक्सस एलएक्स 570 समेत कई लग्जरी गाड़ियां हैं। यही नहीं उनके पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपए है।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...