न्यूज डेस्क
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है। वह इंग्लिश टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपने करियर की 33वीं सेंचुरी जड़ते हुए यह खास उपलब्धि हासिल की है।
श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी। अब उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक ठोक सनसनी मचा दी है।
जो रूट ने 162 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया जो उनका टेस्ट में 33वां शतक है। इसके साथ ही रूट ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक की बराबरी कर ली है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक जड़े थे जबकि रूट ने महज 145वें टेस्ट में ये बड़ा कारनामा कर दिया है।
जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले एक्टिव क्रिकेटर भी बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामलें में विराट कोहली अब टॉप-4 में सबसे नीचे पहुंच गए हैं।
फैब-4, जिसमें विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं। जो रूट फैब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 33 टेस्ट शतक हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जिनके नाम 32 टेस्ट शतक हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 32 टेस्ट शतक ठोके हैं। वहीं, विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जिनके नाम 29 टेस्ट शतक हैं।
जो रूट ने अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा करने के साथ ही भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, एक्टिव क्रिकेटर्स में जो रूट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम 49 शतक हो गए हैं। रोहित शर्मा 48 शतक के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली 80 सेंचुरी लगाकर पहले पायदान पर मजबूती से बने हुए हैं।