नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय वायुसेना में स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ शामिल किया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में पहले स्वेदशी रूप से विकसित लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को वायुसेना में शामिल किया। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
जोधपुर स्थित वायुसेना स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी की उपस्थिति में चार हेलीकॉप्टर को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया।
‘प्रचंड’ रात के अंधेरे में भी उड़ान भरने में सक्षम
हेलीकॉप्टर को ‘प्रचंड’ नाम देते हुए सिंह ने कहा कि यह रात और दिन दोनों ही समय में संचालन योग्य है, जिससे वायुसेना की युद्ध क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘यह एक महत्वपूर्ण क्षण है जो रक्षा उत्पादन में भारत की क्षमता को दर्शाता है।’
भारतीय वायुसेना होगी अधिक ताकतवर
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारतीय वायुसेना भारत की संप्रभुता की रक्षा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और मुझे विश्वास है कि एलसीएच के शामिल होने के बाद इसकी समग्र क्षमता में और वृद्धि होगी।’
सिंह ने कहा, ‘‘हम कुछ घटनाक्रमों के बाद देश के रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी।’’ उन्होंने स्वदेश निर्मित हेलीकॉप्टर में भरोसा जताने के लिए वायुसेना की सराहना भी की।
क्यों खास है प्रचंड
हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) यानी प्रचंड में दो जुड़वां इंजन हैं। इन ट्विन इंजन का वंजन 5.8 टन है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और फ्रांसीसी इंजन- निर्माता Safran के सहयोग से इसके इंजन को बनाया गया है।
70 मिमी रॉकेट सिस्टम और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है प्रचंड हेलीकॉप्टर।
हर मौसम में मुकाबला करने की क्षमता रखता है भारतीय वायुसेना में शामिल प्रचंड हेलीकॉप्टर ।
दुश्मन की एयर डिफेंस को नष्ट (destruction of enemy air defence, DEAD) और आतंकी (CI) गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करने की क्षमता रखता है भारतीय वायुसेना का प्रचंड हेलीकॉप्टर ।
ये हेलीकॉप्टर दुश्मनों को चकमा देने, कई प्रकार के हथियार को ढोने और ज़ल्द से ज़ल्द यथास्थान पर पहुंचाने में सक्षम है।