न्यूज डेस्क
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। अर्डर्न 37 साल की उम्र में 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थी। उनके नाम दुनिया के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वह छह साल तक सत्ता में रहने के बाद 42 साल की उम्र में अगले महीने 7 फरवरी तक लेबर पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ देंगी। उसके बाद उनकी जगह किसी अन्य को पीएम चुना जाएगा।
New Zealand PM Ardern to step down in February
Read @ANI Story | https://t.co/QdsAhxWtxO#NewZealand #JacindaArdern pic.twitter.com/FruQzZWvHa
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
प्रधानमंत्री जैसिका अर्डर्न ने कहा: अब मेरे पास ऊर्जा नहीं बची
प्रधानमंत्री जैसिका अर्डर्न ने कहा कि अब उनके पास इस पद पर बने रहकर जिम्मेदारी निभाने के लिए ऊर्जा नहीं बची है। उन्होंने अपनी लेबर पार्टी के सदस्यों की एक बैठक में कहा कि मेरे लिए वक्त आ चुका है। अगले चार सालों तक काम करने की मेरे पास क्षमता नहीं है। प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि मैं छोड़ रही हूं, क्योंकि ऐसी विशेषाधिकार भूमिका के साथ जिम्मेदारी आती है। यह जानने की जिम्मेदारी कि कब आप नेतृत्व करने के लिए सही शख्स हैं और कब नहीं। मुझे पता है कि इस भूमिका के लिए क्या करना होता है और मैं जानती हूं कि इसके साथ न्याय करने के लिए मेरे पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं है। बता दें न्यूजीलैंड में इस साल 14 अक्टूबर को आम चुनाव होना है और तब तकअर्डर्न एक निर्वाचित सांसद के रूप में बनी रहेंगी।
भारतीय राजनीति में अर्डर्न जैसे लोगों की जरूरत: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिका अर्डर्न की इस्तीफे की घोषणा के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय राजनीति को उनके जैसे लोगों की जरूरत है।
Legendary cricket commentator, Vijay Merchant once said about retiring at the peak of his career:Go when people ask why is he going instead of why isn’t he going. Kiwi PM, Jacinda Ardern has just said she is quitting following Merchant’s maxim. Indian politics needs more like her
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 19, 2023
एक ट्वीट में उन्होंने कहा: महान क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट ने अपने करियर के चरम पर संन्यास लेने के बारे में कहा था कि ‘तब जाओ जब लोग पूछेंगे कि वह क्यों जा रहा है। ये नहीं कि वह क्यों नहीं जा रहा है।’ कीवी पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है वह अपना पद छोड़ रही हैं, मर्चेंट की तरह। भारतीय राजनीति को उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।
Indian politics needs leaders like New Zealand PM Jacinda Ardern, says Congress’ Jairam Ramesh
Read @ANI Story | https://t.co/wKd4O0HZdS#JairamRamesh #Congress #NewZealand #JacindaArdern pic.twitter.com/m7oEyoImyH
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
हालांकि जयराम रमेश ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका कहना है कि नेताओं को राजनीति में अगली पीढ़ी के लिए स्थान रिक्त कर देना चाहिए, न कि लंबे समय तक एक ही पद पर बने रहना चाहिए।