Homeदेशपंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल भाजपा में...

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल भाजपा में हुए शामिल

Published on

न्यूज डेस्क: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। ट्विटर पर भी उन्होंने अपना इस्तीफा साझा किया है। राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद मनप्रीत बादल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा जॉइन करवाई। बादल पंजाब की कांग्रेस सरकार मे वित मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह शिरोमणि अकाली दल सरकार में भी वित्त मंत्री रह चुके हैं।

पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति से नाराज थे बादल

राहुल गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में मनप्रीत बादल ने कहा कि पार्टी और सरकार में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई,उसे निभाने में मैंने अपना सब कुछ झोंक दिया। मुझे यह मौका देने और सम्मान देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पार्टी के भीतर जारी मौजूदा संस्कृति और उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण मैं अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा नहीं बना रहना चाहता।

बादल ने कहा कि सात साल पहले, मैंने पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब का आपकी पार्टी के साथ विलय किया था। मैंने बड़ी उम्मीदों व आकांक्षाओं के साथ यह कदम उठाया था कि इससे मुझे अपनी क्षमता के हिसाब से पंजाब के लोगों और उनके हितों की सेवा करने के पूर्ण अवसर मिलेंगे। यह उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया, जिससे निराशा बढ़ी और मोहभंग हो गया।

बादल के पार्टी में शामिल होने से भाजपा होगी मजबूत: गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बादल को पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई। पीयूष गोयल ने मनप्रीत सिंह बादल का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि उनके जैसे अनुभवी और सरल स्वभाव के नेता के पार्टी में आने से पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में भाजपा निश्चित तौर पर मजबूत होगी और सिक्खों के साथ भाजपा का अटूट और आत्मीय रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...