न्यूज डेस्क
टी20 विश्व कप 2024 के 17वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया। केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी और टीम को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड का खाता नहीं खुला है। इससे पहले स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में ओमान को 39 रन से हराया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। सबसे खास बात यह रही कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 40 का आंकड़ नहीं छू सका, इसके बावजूद टीम ने 200+ रन बनाए। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पांच ओवर में 70 रन की साझेदारी निभाई।हेड 18 गेंद में 34 रन और डेविड वॉर्नर 16 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 65 रन की साझेदारी हुई।
मार्श ने 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वह 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 168 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। टिम डेविड 11 रन बना सके। स्टोइनिस ने 17 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। पैट कमिंस खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैथ्यू वेड 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट, मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया के 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। कप्तान जोस बटलर ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने 23 गेंदों में 37 रन बनाए।
इंग्लिश टीम के लिए जोस बटलर और फिल साल्ट के बीच ताबड़तोड़ अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हुई थी और ऐसा लगा रहा था कि इग्लैंड आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रुक सके। टीम के लिए विल जैक्स 10, जॉनी बेयरस्टो 7, मोईन अली 25, हैरी ब्रूक नाबाद 20, लियाम लिविंगस्टोन 15 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 1 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 शिकार किया।