न्यूज डेस्क
इंग्लैंड ने चार टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज के 2 मैच इंग्लैंड ने जीते और 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए। पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले यह बड़ा झटका है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला गया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर ढेर हो गई। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और एक गेंद रहते ही पारी खत्म हो गई। इंग्लैंड ने इसका करारा जवाब दिया और 15.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेजबान इंग्लिश टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई और 2-0 से पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से उनके शुरुआती तीन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 23 रन, कप्तान बाबर आजम ने 36 रन और उस्मान खान ने 38 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की उम्मीदें जगाईं और 3 विकेट गिरने तक स्कोर 83 रन तक पहुंचा दिया।
इसके बाद पाकिस्तान का कमजोर मिडिल ऑर्डर इंग्लैंड के धारदार तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिन गेंदबाजों का कहर भी नहीं झेल सका और इफ्तिफार अहमद की 21 रन और नसीम शाह की 16 रनों की पारी के दम पर किसी तरह 19.5 ओवर में वे 157 रन पर बनाकर ऑल-आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए छह खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। मार्क वुड, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट झटके। जबकि जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और मोइन अली ने 1-1 विकेट चटकाया।
इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और कप्तान जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी करके ही मैच पाकिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका दिया। सॉल्ट 45 रन बनाकर आउट हुए, जोस बटलर 39 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स 18 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। ये तीनों ही विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने लिए। हालांकि इसके बाद जॉनी बेरिस्टो (16 गेंदों में नाबाद 28 रन) और हैरी ब्रुक (14 गेंदों में नाबाद 17 रन) ने इंग्लैंड को 15.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।