Homeदेशक्या इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा नेता जेल जाएंगे?

क्या इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद भाजपा नेता जेल जाएंगे?

Published on


न्यूज़ डेस्क 
लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण समाप्त हो गया है और अब छठे चरण की तैयारी है। छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर भी चुनाव होना है। दिल्ली में जीत हासिल करने के लिए इंडिया  गठबंधन के नेता जहाँ घर -घर पहुंचकर जनता से जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं वही बीजेपी और एनडीए गठबंधन के लोग मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं और विकसित भारत का सपना दिखा रहे हैं।

चुनाव प्रचार के इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि चार जून के बाद जब इंडिया समूह की सरकार बनेगी तो इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच होगी जिसमें न सिर्फ भाजपा के नेता जेल में जाएंगे बल्कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आयकर विभाग (इनकम टैक्स विभाग) के अफसर भी जेल जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि आज दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी को खारिज किया है। हम हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से सम्मानपूर्वक असहमत हैं क्योंकि यह तथाकथित शराब घोटाला भाजपा का आम आदमी पार्टी पर हमला करने और उसे कुचलने का एक राजनैतिक षड़यंत्र है। जब भाजपा दिल्ली और पंजाब में चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी को हराने में अक्षम हो गई तो ईडी-सीबीआई के माध्यम से इस षड़यंत्र को रचा गया। यह पूरी तरह एक राजनैतिक षड़यंत्र है।

उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के इतिहास में आजतक कोई ऐसा घोटाला नहीं हुआ होगा, जिसमें एक रुपए भी नहीं मिला। इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे आरोपों पर उनको जेल भेजा जा रहा है। यह राजनैतिक षड़यंत्र है, जो इस बात से पता चलता है कि यह पूरा केस केवल आरोपियों से दबाव में लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है। हमने देखा कि किस तरह से आरोपियों पर दबाव बनाया जाता है। जब तक कि आरोपी आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान नहीं दे देते हैं, तब तक उनको मारा-पीटा जाता है।

सुश्री आतिशी ने कहा कि पीएमएलए एक ऐसा कानून है, जिसमें जमानत मिलना लगभग असंभव है और इसीलिए भाजपा पीएमएलए और ईडी को एक राजनैतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, विपक्ष पर हमला करने के लिए इस्तेमाल कर रही है।

भाजपा से कहना है कि अब आपका अंत करीब आ गया है। अब देश की जनता ने अपना मन बनाया लिया है और अपने वोट की ताकत से भाजपा की सरकार को बाहर करने वाली है। 4 जून तक भाजपा को जितने षड़यंत्र रचने हैं, रच ले, क्योंकि उसके बाद देश के सबसे बड़े घोटाले की जांच होगी। चार जून के बाद जब इंडिया समूह की सरकार बनेगी तो इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच होगी। इसमें न सिर्फ भाजपा के नेता जेल में जाएंगे, बल्कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग के अफसर भी जेल जाएंगे। क्योंकि वो भी इस घोटाले में शामिल हैं।

Latest articles

IAF के विमान से लद्दाख पहुंचे दलाई लामा, चीन बोला- ‘भारत संग संबंधों में कांटा

विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित चीन यात्रा से पहले जो कि गलवान झड़प...

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...

कभी रोनित रॉय के पास नहीं होते थे खाने और भाड़े के पासे, आज हैं करोड़ों के मालिक

एक्टर रोनित रॉय फिल्मों से लेकर वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स तक में अपनी...

More like this

IAF के विमान से लद्दाख पहुंचे दलाई लामा, चीन बोला- ‘भारत संग संबंधों में कांटा

विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहुप्रतीक्षित चीन यात्रा से पहले जो कि गलवान झड़प...

भागवत के बयान के बाद फिर तेज हुई 75 साल पर राजनीति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद फिर से 75...

SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी, धोनी की बराबारी

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज...