Aaj Ka Mausam:
कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद अब आखिरकार दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी-बारिश के साथ तूफान आया। बारिश के बाद तापमान कम हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आंधी के बाद हल्की बारिश की भी संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 मई तक दिल्ली में बारिश, तेज हवाएं तो कभी आंधी-तूफान के आसार बने हुए हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 से 29 और अधिकतम तापमान 37 से 39 के बीच रह सकता है।
उधर उत्तर प्रदेश को भी भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तूफान ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचाया है। मौसम विभाग ने यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 3 दिनों तक बारिश, तूफान, धूल भरी आंधी के आसार जताए हैं। 13 मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है, साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बहुत भारी बरसात की भविष्यवाणी की है। वहीं मध्य प्रदेश में ओले गिरने का अनुमान तथा राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब में आंधी, तूफान और बारिश की भविष्यवाणी की गयी है।