न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में चार विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इसी के साथ लखनऊ के 12 अंक हो गए। वहीं, चेन्नई चौथे स्थान पर खिसक गई। इसके अलावा मुंबई छह अंक और -0.272 के नेट रनरेट के साथ नौवें पायदान पर बरकरार है। एमआई की यह इस सीजन की सातवीं हार है। मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं अब लगभग समाप्त हो गयी हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बनाए और चार विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। लखनऊ की इस मैच में शुरुआत झटके के साथ हुई थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे अर्शिन कुलकर्णी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें नुवान तुषारा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
लखनऊ को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब 4 में से 2 मैच जीतने हैं। इस मुकााबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को छठी जीत दिलाने में मार्कस स्टोयनिस का बड़ा हाथ रहा। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इसके बाद बल्लेबाजी में स्टोयनिस ने 45 गेंदों में 62 रन ठोक दिए। स्टोयनिस के बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके निकले और उनकी इस पारी के दम पर लखनऊ ने आसान जीत हासिल की।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए । टीम के लिए टिम डेविड ने 18 गेंदों में 35 और नेहाल वढेरा 41 गेंदों में 46 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। हालांकि ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रनों की काफी धीमी पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित शर्मा 4, किशन 32, सूर्यकुमार यादव 10, तिलक वर्मा 7, हार्दिक पांड्या 0, नेहाल वढेरा 46, टिम डेविड 35, मोहम्मद नबी 1 और गेराल्ड कोएत्जी ने नाबाद 1 रन बना सके।
लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहसिन खान ने लिए । उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टोइनिस, नवीन, मयंक और बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया। वहीं एमआई की ओर हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए। जबकि गेराल्ड कोएत्जी, नुवान तुषारा और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट चटकाया।