Homeदेशक्या रद्द हो जाएगी नीतीश सरकार की जातिगत जनगणना ?

क्या रद्द हो जाएगी नीतीश सरकार की जातिगत जनगणना ?

Published on

नई दिल्ली (अखिलेश अखिल): पीएम मोदी की राजनीति को घेरने के लिए बिहार की नीतीश की अगुवाई वाली महागठबंधन के सरकार ने जातिगत जनगणना की शुरुआत 7 जनवरी से की। इसकी मांग काफी पहले से बिहार के सभी दल केंद्र से कर रहे थे लेकिन केंद्र ने जब जातिगत जनगणना कराने से इंकार कर दिया तब नीतीश कुमार पहले बीजेपी से अलग हुए और फिर बिहार सरकार अपने खर्च पर जातिगत जनगणना की शुरुआत कर दी। लेकिन अब लगता है कि बिहार में जारी जातिगत जनगणना पर कही रोक न लग जाए। बिहार की नीतीश कुमार सरकार की ओर से राज्य में कराई जाने वाली जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने मामले में तत्काल सुनवाई के लिए भी हामी भी भर दी है। सर्वोच्च न्यायालय याचिका पर 13 जनवरी को सुनवाई करेगा।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा ने जनहित याचिका में बिहार सरकार के उप सचिव द्वारा राज्य में जातिगत जनगणना कराने के लिए जारी अधिसूचना को रद्द करने और अधिकारियों को इस पर आगे बढ़ने से रोकने की मांग की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि छह जून 2022 को जारी अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करती है, जिसमें विधि के समक्ष समानता और कानून के समान सरंक्षण का प्रावधान है। याचिकाकर्ता ने कहा कि अधिसूचना गैर कानूनी, मनमानी, अतार्किक और असंवैधानिक है।

उधर इस मामले में एक और याचिका बिहार नालंदा निवासी अखिलेश कुमार ने भी डाली है। इस याचिका में कहा गया है कि अगर जाति आधारित सर्वेक्षण का घोषित उद्देश्य उत्पीड़न की शिकार जातियों को समायोजित करना है तो देश और जाति आधारित भेद करना तर्कहीन और अनुचित है। इनमें से कोई भी भेद कानून में प्रकट किए गए उद्देश्य के अनुरूप नहीं है।

संवैधानिक दृष्टिकोण से ये दोनों याचिकाएं अपनी जगह सही है। अब कोर्ट को यह निर्णय लेना है कि इन याचिकाओं में उठाये गए सवाल का विश्लेषण किस रूप में किया जाए। केंद्र सरकार पहले ही इस मामले से पीछे हट गई है। और अब सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई निर्णय लेता है और जातिगत जनगणना पर टिप्पणी करता है तो बिहार की यह राजनीति रुक जायेगी।

कहा जा रहा है कि इस याचिका के पीछे बीजेपी और नीतीश के खिलाफ काम करने वाले लोग खड़े हैं। जानकार कह रहे हैं कि बिहार का विपक्ष नहीं चाहता है कि जातिगत जनगणना हो और इसका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़े।
बीजेपी को यह भी आशंका है कि अगर बिहार में जातिगत जनगणना का परिणाम सत्ता पक्ष के अनुकूल हुया तो इसका असर देश के अन्य राज्यों में भी होगा और फिर इस तरह की मांग उन राज्यों में भी की जाने लगेगी। बीजेपी को यह भी भय है कि जातिगत जनगणना से उसके हिन्दू वोटों का बंटवारा होगा और ऐसा हुआ तो बीजेपी की परेशानी बढ़ेगी।

याचिका के पीछे चाहे जिसकी रणनीति काम कर रही हो लेकिन जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच ही गया है तो अब इस बात की सम्भावना बढ़ गई कि याचिका में जो सवाल उठाये गए हैं ,अगर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से इस बावत कोई सवाल किया और ततकाल जनगणना पर रोक लगा दिया तो नीतीश कुमार का खेल बिगड़ सकता है।

 

Latest articles

एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर भारत की जीत पर राजनीति गर्म

28 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप...

स्वदेशी अपनाने की बात,फिर चीन से आयात क्यों?पवन बंसल ने PM मोदी पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 सितंबर, 2025) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की...

दिवाली-छठ से पहले बिहार को रेलवे का गिफ्ट, छपरा समेत इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ से ठीक पहले बिहार को बड़ी सौगात दी...

फोन को हमेशा100% चार्ज करना पड़ सकता है भारी,बैटरी बचाने के लिए अपनाएं ये आदतें

हममें से कई लोगों को 100% फोन चार्ज रखने की आदत होती है।जब भी...

More like this

एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर भारत की जीत पर राजनीति गर्म

28 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप...

स्वदेशी अपनाने की बात,फिर चीन से आयात क्यों?पवन बंसल ने PM मोदी पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 सितंबर, 2025) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की...

दिवाली-छठ से पहले बिहार को रेलवे का गिफ्ट, छपरा समेत इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ से ठीक पहले बिहार को बड़ी सौगात दी...