Homeदेशयौनाचार के मामले में फंस गए एचडी देवगौड़ा के बेटे और सांसद...

यौनाचार के मामले में फंस गए एचडी देवगौड़ा के बेटे और सांसद पोते ,प्रियंका गाँधी ने किया हमला

Published on

न्यूज़ डेस्क 
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेतृत्व जनता दल (एस) के सांसद के इन कृत्यों के बारे में पहले से अवगत थे, इसके बावजूद उन्हें हासन सीट से टिकट दिया गया।पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं ?

कर्नाटक सरकार ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

प्रज्वल रेवन्ना ने हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनजीए) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ। जेडीएस पिछले साल सितंबर में एनडीए में शामिल हुई थी।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं….। “

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन उसने तहस-नहस कर डाला।” उन्होंने सवाल किया, “मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे ?’’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिसंबर 2023 में ही बीजेपी के एक नेता (देवराज गौड़ा) ने पार्टी के नेतृत्व को प्रज्वल रेवन्ना के अत्याचारों से अवगत कराया था। प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों को जानने के बाद भी प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रज्वल के लिए वोट की मांग की और कहा कि ‘प्रज्वल को मिला हर वोट मोदी को मजबूती देगा।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह चौंकाने वाली बात नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर और अब प्रज्वल रेवन्ना…, प्रधानमंत्री ने बार-बार अपना असली चेहरा दिखाया।’’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद है, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी का पोता है और ‘मोदी का परिवार’ का हिस्सा है। प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का जीवन तबाह किया और देश छोड़कर भाग गया। इसके हजारों पॉर्न वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह हर उम्र की महिला का यौन शोषण कर रहा है।’’

उनके मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना ने जिन महिलाओं का यौन शोषण किया उनमें पार्टी की कार्यकर्ता, घर में काम करने वाली महिलाएं, सांसद, जिला पंचायत की महिलाएं शामिल हैं।

सुप्रिया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी इसकी दरिंदगी के बारे में जानते थे, फिर भी उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को अपना साझा उम्मीदवार बनाया, उसके साथ मंच साझा किया, उसकी तारीफ की, पीठ थपथपाई और उसके लिए वोट मांगा।’’

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों के बारे में सबकुछ जानते थे। उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर 2023 में बीजेपी के नेता देवराज गौड़ा ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पेनड्राइव भेजी, प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण के बारे में जानकारी दी और उसे उम्मीदवार बनाने से मना भी किया। जब गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर गए, तब भी पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रज्वल रेवन्ना को टिकट देने से मना किया।’’

सुप्रिया ने कहा कि सब जानते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने हासन सीट से उसे अपना उम्मीदवार बनाया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक महिला आयोग ने जब इस मामले का संज्ञान लिया और एसआईटी गठित हुई, तब प्रज्वल रेवन्ना यह देश छोड़कर भाग गया।

Latest articles

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

More like this

Weather Today 08 September 2024: देश के इन राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,जानें आपके शहर का हाल

Weather Today देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के अधिकतर हिस्सों में एक बार फिर...

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...