न्यूज डेस्क
आईपीएल के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को रोमांचक मुकाबले में 25 रन से हरा दिया है।। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम अंत में 25 रन पीछे रह गई और उसे एक और हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने में 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए लेकिन मैच गंवा दिया। इस मुकाबले में कुल 549 रन बने है, जो टी20 क्रिकेट का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है।

इस मुबाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 108 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर में रीस टॉप्ली ने अभिषेक शर्मा 34 रन को लॉकी फर्ग्युसन के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों में नौ चौके और आठ छक्कों की मदद से 102 रन ठोके।

वहीं हाइनरिक क्लासन ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में 31 गेंदों में दो चौकों और सात छक्के लगाते हुए 67 रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजों को लॉकी फर्ग्युसन ने आउट किया। एडन मारक्रम 32 और अब्दुल समद 37 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 287 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने दो विकेट लिये। रीस टॉप्ली ने एक बल्लेबाज काे आउट किया।

288 रनों के जवाब में आरसीबी 262 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली। लेकिन फिर भी टीम को ऐतिहासिक मुकाबले में 25 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ टीम को आईपीएल 2024 में छठी हार का सामना करना पड़ा है। अब तक टीम ने सिर्फ एक जीत हासिल की है।

आरसीबी के लिए विराट कोहली 42, कप्तान फाफ डुप्लेसिस 62, विल जैक्स 7, रजत पाटीदार 9, सौरव चौहान 0, दिनेश कार्तिक 83, महिपाल लोमरोर 19, अनुज रावत नाबाद 25 और विजयकुमार वैशाख ने नाबाद 1 रन बनाया। इस हार के साथ टीम को आईपीएल 2024 में छठी हार का सामना करना पड़ा है। अब तक टीम ने सिर्फ एक जीत हासिल की है। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मयंक मारकंडे ने 2 और नटराजन ने 1 विकेट लिया।
