Homeदेशनीतिन गडकरी को उद्धव ने दिया फिर से एमवीए में आने का...

नीतिन गडकरी को उद्धव ने दिया फिर से एमवीए में आने का न्योता ,कहा आप अपमान मत झेलिये !

Published on

न्यूज़ डेस्क 
बीजेपी के दिग्गज नेता गडकरी को अभी तक बीजेपी की तरफ से टिकट फाइनल नहीं हुआ है। दाग़करी नागपुर से राजनीति करते हैं और मौजूदा समय में वे नागपुर से ही सांसद हैं। वे संघ के भी काफी करीब हैं और बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार हैं। फिलहाल केंद्र सरकार में सड़क मंत्री है। लेकिन बीजेपी के भीतर चल रही आपसी गुटवाजी की वजह से अभी तक उन्हें टिकट नहीं मिला है।

कहा जा रहा है कि मोदी और गडकरी के बीच राजनीतिक सरोकार ठीक नहीं हैं। ऐसे में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे ने गडकरी को एमवीए के साथ आने का न्योता दिया है और कहा है कि बीजेपी में और अपमान  मत झेलिये। आप इधर आएं और अपनी जीत को सुनिश्चित कीजिये। पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पुसद में एक रैली में ठाकरे ने कहा कि कृपाशंकर सिंह जैसे लोगों का नाम, जिन्हें बीजेपी (कथित भ्रष्टाचार को लेकर) निशाना बनाती थी, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल था लेकिन गड़करी का नाम गायब था।

ठाकरे ने कहा, ‘‘मैंने यह बात दो दिन पहले गडकरी से कही थी और मैं इसे दोहरा रहा हूं। यदि आपका अपमान किया जा रहा है, तो बीजेपी छोड़ दें और महा विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल हो जाएं। हम आपकी जीत सुनिश्चित करेंगे। जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम आपको मंत्री बनाएंगे और यह शक्तियों वाला पद होगा।’’

इस बीच, ठाकरे ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के तहत नियमों की अधिसूचना को ‘‘चुनावी जुमला’’ करार दिया। ठाकरे ने कहा कि (पड़ोसी देशों से) भारत आने वाले हिंदुओं, सिखों, पारसियों और अन्य लोगों का स्वागत है, लेकिन अधिसूचना का समय संदेह पैदा करता है क्योंकि चुनाव कार्यक्रम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

ठाकरे ने कहा कि आने वाले चुनाव में एक तरफ भाजपा है, जो धर्मों के बीच दुश्मनी पैदा कर रही है और संविधान बदलना चाहती है तथा दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गुट है, जो देशभक्तों का गठबंधन है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव देश भक्त और द्वेष भक्त के बीच होगा।’’

Latest articles

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

 JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर नीतीश कुमार की पार्टी...

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत

आज के समय में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ये बात जरूर जानते...

उंगलियों और नाखूनों में दिखते हैं लंग कैंसर के ये लक्षण, इन्हें गलती से भी न करना इग्नोर

लंग कैंसर दुनिया में सबसे घातक कैंसर में से एक माना जाता है, इसकी...

More like this

सीएम फेस’ को लेकर हमलावर हैं तेजस्वी, बोले- नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी BJP

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सीएम फेस घोषित होने के बाद से तेजस्वी...

 JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बगावत करने वाले नेताओं पर नीतीश कुमार की पार्टी...

Driving Licence से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया तो होगी दिक्कत

आज के समय में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो ये बात जरूर जानते...